Royal Rumble मैच जीतने वाले WWE सुपरस्टार के नाम का खुलासा? दिग्गज ने कर दी है बड़ी भविष्यवाणी

WWE Royal Rumble मैच के विजेता बन सकते हैं जॉन सीना (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज रचेगा इतिहास? (Photo: WWE.com)

John Cena Royal Rumble winner predicted: 2025 में होने वाले मेंस रॉयल रंबल (WWE Royal Rumble) मैच के लिए जॉन सीना (John Cena) खुद को 30 सुपरस्टार्स में से एक बना चुके हैं। अब एक दिग्गज ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए Royal Rumble मैच जीतने वाले WWE सुपरस्टार के नाम का खुलासा कर दिया है। उन्होंने ऐसा पहले किसी और नाम को विजेता के रूप में चुनने के बाद अपना फैसला बदलते हुए बताया है।

Ad

2025 के मेंस Royal Rumble मैच के लिए रोमन रेंस के अलावा सीएम पंक, सैथ रॉलिंस, जे उसो और ड्रू मैकइंटायर सरीखे बड़े नाम भी इस मैच के लिए अपनी एंट्री की घोषणा कर चुके हैं। जॉन ने अपनी एंट्री की घोषणा करते समय 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की उम्मीद का भी जिक्र किया था। मार्क डेविस द्वारा होस्ट किए जाने वाले Sportskeeda के The Wrestling Time Machine में दिग्गज पत्रकार बिल एप्टर ने पहले द स्कॉटिश साइकोपैथ को जीत का दावेदार माना। उन्होंने फिर अपना फैसला बदलते हुए कहा

"मैं जानता हूं कि वह ऊपर और नीचे जाते रहे हैं लेकिन ड्रू मैकइंटायर वह इंसान हो सकते हैं। वह मेरे हिसाब से कंपनी में सबसे बढ़िया हील हैं। मैं अपना फैसला बदलना चाहूंगा। वह जॉन सीना होंगे।"

आप उनकी बातचीत का वीडियो यहां देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज जॉन सीना के नाम का जिक्र आखिरी Raw एपिसोड में भी हुआ था

जॉन सीना ने जबसे Money in the Bank 2024 में अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है तबसे ही उनसे मैच लड़ने की इच्छा रखने वालों के नाम में बढ़ोतरी हो रही है। जुलाई में हुए इस प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद हुए Raw एपिसोड में सीएम पंक ने सीनेशन लीडर से मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने 13 जनवरी 2025 को हुए Raw एपिसोड में भी मिस्टर हसल, लॉयल्टी, रिस्पेक्ट का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि वह सीनेशन लीडर को देख सकते हैं। अबतक जॉन ने पंक के साथ मैच की संभावना को लेकर कोई विचार नहीं दिया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि हॉलीवुड सुपरस्टार अपने पूर्व विरोधी के साथ 2025 में एक मुकाबले पर क्या कहते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications