Survivor Series 2020 में हुए फाइनल फेयरवेल के जरिए द अंडरटेकर के WWE में आइकॉनिक करियर का अंत हो गया। आपको बता दें, फैंस सहित सुपरस्टार्स ने भी WWE में यादगार पलों के लिए फिनोम को धन्यवाद दिया। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने भी ट्वीट करते हुए डैडमैन को लेकर दिल छू लेने वाला संदेश दिया और साथ ही, उन्होंने रिंग में यादगार पलों के लिए फिनोम को धन्यवाद दिया।ये भी पढ़ें: WWE Survivor Series 2020: 4 कारण क्यों इस पीपीवी को सालों तक याद रखा जाएगाजॉन सीना ने अपने ट्वीट में लिखा-"द अंडरटेकर के 3 दशकों तक वफादर रहने के बाद आज हमें एक महान सुपरस्टार के शानदार करियर का अंत देखने को मिलने वाला है। सभी यादगार इन-रिंग पलों के लिए मैं WWE यूनिवर्स के मेंबर के रूप में अंडरटेकर को धन्यवाद देना चाहूंगा।"After three decades of @undertaker committing wholeheartedly to the @WWE, tonight we bear witness to the end of an extraordinary body of work. For all the in ring moments and as a member of the @WWEUniverse, I say #ThankYouTaker! #SurvivorSeries #Undertaker30— John Cena (@JohnCena) November 22, 2020जॉन सीना और द अंडरटेकर का WWE में इतिहासद अंडरटेकर ने जॉन सीना के शुरूआती करियर के दौरान उनकी काफी मदद की थी और जॉन सीना के WWE में बड़ा सुपरस्टार बनने में डैडमैन का काफी बड़ा हाथ रहा है। इन दोनों सुपरस्टार्स ने अपने करियर के दौरान कई मौकों पर साथ मिलकर मैच लड़ा है और साथ ही, ये दोनों सुपरस्टार्स एकदूसरे के खिलाफ काफी मैच लड़ चुके हैं।यह भी पढ़ें: अंडरटेकर ने WWE Survivor Series में भावुक होते हुए कहा अलविदा, विंस मैकमैहन समेत फैंस के छलके आंसूAt #SurvivorSeries, we will say farewell to The @undertaker. #ThankYouTaker pic.twitter.com/RZSRXnC6v6— WWE (@WWE) November 7, 2020इन दोनों WWE सुपरस्टार्स के बीच आखिरी मैच रेसलमेनिया 34 में देखने को मिला था जहां द अंडरटेकर ने 3 मिनट के अंदर ही जॉन सीना को हरा दिया था।WWE Survivor Series 2020 में द अंडरटेकर के फाइनल फेयरवेल के दौरान कई सारे दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिली थी और इस दौरान फैंस के साथ रिंग में मौजूद लैजेंड्स भी काफी भावुक हो गए थे। इसी के WWE में एक युग का अंत हो चुका है और डैडमैन अब शायद ही रिंग में एक्शन में दिखाई देंगे।