John Cena सीनियर ने WWE दिग्गज डेनियल ब्रायन के रिटायरमेंट को लेकर दिया अहम बयान

डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन

जॉन सीना सीनियर (John Cena Sr.) ने हाल ही में WWE दिग्गज डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के भविष्य को लेकर चर्चा की।

Ad

डेनियल ब्रायन साल 2018 में रिटायरमेंट से वापस आने के बाद एक बार फिर कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बन गए। WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ हार के बाद उन्हें SmackDown छोड़ना पड़ा, और वर्तमान में WWE के साथ उनके भविष्य को लेकर कोई पक्की खबर सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: WWE से निकाला गया सुपरस्टार 3 फेमस रेसलर्स के साथ ट्रेनिंग करते हुए आया नजर, जल्द होगी दोबारा वापसी?

Boston Wrestling MWF के डैन मिराडे से बात करते हुए, जॉन सीना सीनियर ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका बेटा WrestleMania 38 में रोमन रेंस का सामना करे। अगले साल के WrestleMania इवेंट में ब्रायन की संभावित भागीदारी पर चर्चा करते हुए, उन्होंने कहा कि, उन्हें लगता है कि डेनियल ब्रायन शायद इस इवेंट का हिस्सा ना हो।

डेनियल ब्रायन को एक रिटायरमेंट मैच मिल सकता है। लेकिन मुझे लगता है कि, डेनियल ब्रायन पहले ही WWE में बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं, इसलिए उन्हें खुद को साबित करने की आवश्यकता नहीं है।
Ad

जॉन सीना सीनियर ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि डेनियल ब्रायन की पत्नी ब्री बेला और उनकी बहन निकी बैला इन-रिंग रेसलर के रूप में WWE में वापस नहीं आएंगीं। हालांकि हाल ही में WWE हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल होने के बाद उन्होंने वापसी करने और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतने की इच्छा व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें: जॉन सीना सीनियर का खुलासा, बताया WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को निकालकर क्या बड़ी गलती की

डेनियल ब्रायन का वर्तमान WWE स्टेटस

WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन
WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन

Fightful के सीन रॉस सैप ने पिछले महीने रिपोर्ट दी थी कि डेनियल ब्रायन का WWE कॉन्ट्रैक्ट SmackDown में रोमन रेंस के खिलाफ मैच के बाद खत्म हो गया था। उस मैच के बाद WWE में डेनियल ब्रायन टीवी और सोशल मीडिया पर कम ही चर्चाओं में रहे हैं। अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि वह कब तक कंपनी में वापसी करेंगे।

Ad
Ad

WWE में डेनियल ब्रायन के फैंस उनकी जल्द वापसी की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन WWE ने अब तक इस पर कोई अपडेट नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो इस साल Money In the Bank मैच को जीत सकते हैं

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications