John Cena ने बड़े मैच के दिए संकेत, WWE चैंपियन से भिड़ंत पर 17वीं बार बनेंगे वर्ल्ड चैंपियन?

Ujjaval
WWE दिग्गज जॉन सीना ने बड़े मैच के दिए संकेत (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज जॉन सीना ने बड़े मैच के दिए संकेत (Photo: WWE.com)

John Cena Teases Big Match: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। अभी वो फिल्मों में व्यस्त हैं और अगले साल से उनके रिटायरमेंट टूर की शुरुआत होने वाली है। रिटायरमेंट टूर के दौरान कई स्टार्स ने जॉन के खिलाफ लड़ने की इच्छा जताई है और उनमें से एक WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) भी हैं। अब सीना ने भी इशारों-इशारों में अमेरिकन नाईटमेयर से भिड़ने के संकेत दिए हैं।

Ad

जॉन सीना अपने इंस्टाग्राम पर बिना कैप्शन के फोटो डालने के लिए जाने जाते हैं। इसके द्वारा सीना कई बार WWE में हो रही चीजों को लेकर टीज़ करते हैं। उन्होंने हाल ही में एक तस्वीर डालकर सभी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है। सीना ने इंस्टाग्राम पर कोडी रोड्स की तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो स्टारडस्ट गिमिक में नज़र आ रहे हैं।

आप नीचे यह सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

कोडी रोड्स अभी अमेरिकन नाईटमेयर कैरेक्टर में नज़र आते हैं। जॉन ने जो स्टारडस्ट कैरेक्टर में रोड्स की तस्वीर पोस्ट की है, उसमें उनकी पोशाक अमेरिकन नाईटमेयर थीम से मिलती-जुलती है। जॉन ने यहां से रोड्स के खिलाफ मैच के संकेत दे दिए हैं। वैसे भी वो 2025 की शुरुआत के साथ अपने रिटायरमेंट टूर के लिए WWE में वापसी करेंगे। कोडी को अपने स्टारडस्ट गिमिक से नफरत रही है और इसी कारण सीना का उनके इस कैरेक्टर में तस्वीर डालना उन्हें शायद पसंद नहीं आएगा। यह एक तरह से उनकी स्टोरीलाइन की नींव भी हो सकती है।

WWE दिग्गज जॉन सीना का कोडी रोड्स के खिलाफ मैच टीज़ करने का क्या हो सकता है कारण?

जॉन सीना ने अपने WWE करियर में 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा किया है। रिक फ्लेयर और वो यह रिकॉर्ड अभी शेयर करते हैं। हालांकि, फैंस जॉन को यह रिकॉर्ड तोड़ते हुए 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन के तौर पर देखना चाहते हैं। ऐसे में जॉन को 2025 के अंत में रिटायरमेंट लेने से पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना होगा। कोडी रोड्स अभी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं और जिस तरह से उनकी बुकिंग चल रही है, उनका जल्द ही टाइटल हारना बेहद मुश्किल लग रहा है। इसी कारण शायद सीना ने रोड्स के खिलाफ लड़ने के संकेत दिए हैं। वापसी पर वो कोडी को टाइटल के लिए चैलेंज दे सकते हैं। यहां से दोनों का मुकाबला हो सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications