John Morrison: पूर्व WWE सुपरस्टार जॉन मॉरिसन (John Morrison) ने हाल ही में कंपनी में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि उन्हें WWE या AEW (All Elite Wrestling) में से किसी में भी जाने में दिक्कत नहीं है। आपको बता दें कि मॉरिसन को WWE ने नवंबर 2021 में रिलीज कर दिया था। इसके बाद कुछ मौकों पर वो AEW में भी नज़र आ चुके हैं।SportsKeeda के WrestleBinge शो पर थोड़े समय पहले जॉन मॉरिसन नज़र आए थे। इसी बीच उनसे AEW या WWE ने वापसी को लेकर सवाल किया गया। उन्होंने बताया कि वो किसी भी जगह सही मौका आने पर जाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने इन प्रमोशन्स में वापसी को लेकर कहा,"यह अच्छी चीज़ होगी लेकिन इस सवाल का कोई एक जवाब नहीं है। मुझे लगता है कि रेसलिंग के बारे में यह एक चीज़ काफी ज्यादा रोचक है। क्या, कब और क्यों होता है, यह चीज़ कई बार सबसे ज्यादा टैलेंटेड लोगों के सामने आती है। कई बार यह चीज़ मौकों, लक, सही जगह और सही समय पर निर्भर करती है।आप नीचे जॉन मॉरिसन का पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं:मॉरिसन की बातों से साफ पता चल गया है कि अगर उन्हें WWE से सही ऑफर और मौका मिलता है, तो वो ट्रिपल एच के अंडर वापसी कर सकते हैं। विंस मैकमैहन के नेतृत्व में काम करके मॉरिसन को फायदा नहीं हुआ था।पूर्व WWE सुपरस्टार John Morrison ने रेसलिंग बिजनेस को लेकर कही बड़ी बातइसी इंटरव्यू में जॉन मॉरिसन ने बताया कि रेसलिंग बिजनेस के बारे में अमूमन कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि कुछ भी संभव है। उन्होंने कहा,"कई बार आप राह पकड़ लेते हैं और आपको अच्छा सफर मिलता है। बाद में चीज़ें खत्म हो जाती है और फिर आपको अगले मौके का इंतजार करना पड़ता है।जॉन मॉरिसन इस समय इंडिपेंडेंट सीन पर काफी ज्यादा बेहतरीन काम कर रहे हैं। हाल ही में उनकी पत्नी टाया वैलकिरी ने AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। ऐसे में काफी चांस हैं कि मॉरिसन भी उनके साथ जुड़ जाएंगे।Alex@thegoatalllexJohn Morrison is so beautiful11John Morrison is so beautiful https://t.co/BVh2V1eV5cWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।