WWE ने अगले हफ्ते के लिए खतरनाक मैच का किया ऐलान, 33 साल के सुपरस्टार को डिफेंड करनी है अपनी चैंपियनशिप

NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन जॉनी गार्गानो
NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन जॉनी गार्गानो

WWE NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन जॉनी गार्गानो (Johnny Gargano) के लिए इस हफ्ते का एपिसोड काफी कठिन रहा। उनके सहयोगी ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) को कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) द्वारा बुरी तरह पीटा जाने के बाद गार्गानो अब अगले हफ्ते के एपिसोड में ब्रॉनसन रीड (Bronson Reed) के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे।

Ad

यह भी पढ़ें: मैंने बचपन में कभी नहीं सोचा था कि मैं WWE सुपरस्टार बन पाऊंगा"

गार्गानो ने ब्रॉनसन रीड के खिलाफ पहले ही NXT TakeOver: स्टैंड एंड डिलीवर नाइट टू में टाइटल को डिफेंड किया है। ब्रॉनसन रीड ने उस मौके को हासिल करने के लिए एक रात पहले एक सिक्स-मैन एलिमिनेटर मैच जीता था।

उस मैच में रीड ने बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उस मैच में जबर्दस्त प्रदर्शन करने के लगभग 1 महीने बाद रीड को एक और टाइटल शॉट मिलेगा।

Ad

जॉनी गार्गानो ने विलियम रीगल को अपना मैच ऑफ करने के लिए मजबूर करने की कोशिश की, लेकिन NXT जनरल मैनेजर ने इनकार कर दिया। गार्गानो गुस्से में थे और उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी के साथ मिलकर रीड पर हमला करने का प्रयास किया।

दुर्भाग्य से ब्रॉनसन रीड पहले ही गार्गानो के संभावित हमले के लिए तैयार थे। उन्होंने गार्गानो को चौंका दिया।

यह भी पढ़ें: "WWE में द फीन्ड द्वारा किए गए खतरनाक अटैक के बाद मेरे बच्चे रोने लगे

WWE NXT नॉर्थ अमेरिकन टाइटल मैच एक स्टील केज मैच होगा

ब्रॉनसन रीड को जॉनी गार्गानो के खिलाफ टाइटल मैच के साथ-साथ पिछली सभी बातों का बदला लेने का मौका मिला है। यह एक स्टील केज मैच होगा। हालांकि रीड ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि इस मैच में 'The Way' के किसी भी सदस्य का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।

Ad

कई लोगों का मानना है कि ब्रॉनसन रीड के पास जॉनी गार्गानो को हराकर NXT में अपना पहला टाइटल जीतने का सुनहरा मौका है। ब्रॉनसन रीड इस समय NXT में सबसे उभरते हुए रेसलर है। अगले हफ्ते वह जॉनी गार्गानो को हराकर टाइटल जीतने में कामयाब होते हैं तो उनकी लोकप्रियता और बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें: रोमन रेंस को WWE में जल्द मिल सकता है बड़ा धोखा, दिग्गज का चौंकाने वाला खुलासा

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications