WWE NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन जॉनी गार्गानो (Johnny Gargano) के लिए इस हफ्ते का एपिसोड काफी कठिन रहा। उनके सहयोगी ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) को कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) द्वारा बुरी तरह पीटा जाने के बाद गार्गानो अब अगले हफ्ते के एपिसोड में ब्रॉनसन रीड (Bronson Reed) के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे।यह भी पढ़ें: मैंने बचपन में कभी नहीं सोचा था कि मैं WWE सुपरस्टार बन पाऊंगा"गार्गानो ने ब्रॉनसन रीड के खिलाफ पहले ही NXT TakeOver: स्टैंड एंड डिलीवर नाइट टू में टाइटल को डिफेंड किया है। ब्रॉनसन रीड ने उस मौके को हासिल करने के लिए एक रात पहले एक सिक्स-मैन एलिमिनेटर मैच जीता था।उस मैच में रीड ने बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उस मैच में जबर्दस्त प्रदर्शन करने के लगभग 1 महीने बाद रीड को एक और टाइटल शॉट मिलेगा।Good news: @JohnnyGargano finally has a headband! 😃Bad news: He still has to defend his #NXTNATitle against @bronsonreedwwe next week. 🥺✏️ #WWENXT @RealKingRegal pic.twitter.com/lUDmjNHu16— WWE NXT (@WWENXT) May 12, 2021जॉनी गार्गानो ने विलियम रीगल को अपना मैच ऑफ करने के लिए मजबूर करने की कोशिश की, लेकिन NXT जनरल मैनेजर ने इनकार कर दिया। गार्गानो गुस्से में थे और उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी के साथ मिलकर रीड पर हमला करने का प्रयास किया।दुर्भाग्य से ब्रॉनसन रीड पहले ही गार्गानो के संभावित हमले के लिए तैयार थे। उन्होंने गार्गानो को चौंका दिया।यह भी पढ़ें: "WWE में द फीन्ड द्वारा किए गए खतरनाक अटैक के बाद मेरे बच्चे रोने लगेWWE NXT नॉर्थ अमेरिकन टाइटल मैच एक स्टील केज मैच होगा ब्रॉनसन रीड को जॉनी गार्गानो के खिलाफ टाइटल मैच के साथ-साथ पिछली सभी बातों का बदला लेने का मौका मिला है। यह एक स्टील केज मैच होगा। हालांकि रीड ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि इस मैच में 'The Way' के किसी भी सदस्य का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।.@JohnnyGargano's bad news just got even worse.The #NXTNATitle will be on the line in a #SteelCage MATCH, LIVE NEXT WEEK on #WWENXT on @USA_Network! @bronsonreedwwe pic.twitter.com/i4pIk3CUZa— WWE NXT (@WWENXT) May 12, 2021कई लोगों का मानना है कि ब्रॉनसन रीड के पास जॉनी गार्गानो को हराकर NXT में अपना पहला टाइटल जीतने का सुनहरा मौका है। ब्रॉनसन रीड इस समय NXT में सबसे उभरते हुए रेसलर है। अगले हफ्ते वह जॉनी गार्गानो को हराकर टाइटल जीतने में कामयाब होते हैं तो उनकी लोकप्रियता और बढ़ेगी।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस को WWE में जल्द मिल सकता है बड़ा धोखा, दिग्गज का चौंकाने वाला खुलासाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।