WWE Royal Rumble 2022 के लिए कुछ दिन पहले दिग्गज एक्टर जॉनी नॉक्सविले (Johnny Knoxville) ने अपनी एंट्री का ऐलान किया था। जॉनी नॉक्सविले ने इसके बाद पूरे WWE रोस्टर पर भी तंज कसा था। यहां तक की उन्होंने रंबल मैच का विजेता बनने का दावा भी कर दिया था। अब जॉनी नॉक्सविले ने WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर मजाक बनाया है।WWE Royal Rumble 2022 में जॉनी नॉक्सविले की होगी एंट्रीWWE रिंग में कई सेलिब्रिटी आकर धमाल मचा चुके हैं। इस बार जॉनी नॉक्सविले का जलवा मेंस रंबल मैच में देखने को मिलेगा। WWE ने Day 1 के दौरान कुछ दिन पहले जॉनी नॉक्सविले की इंस्टाग्राम वीडियो का प्रसारण किया था। इस इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए ही जॉनी नॉक्सविले ने रंबल मैच में अपनी एंट्री का ऐलान किया था। आपको बता दें जॉनी नॉक्सविले का हॉलीवुड में बहुत बड़ा नाम है। जॉनी ने वीडियो के जरिए बिग ई और WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के ऊपर भी निशाना साधा था। हालांकि अब WWE चैंपियनशिप ब्रॉक लैसनर पास है और इस वजह से ही उन्होंने उनका मजाक बनाया।दरअसल इंस्टाग्राम पर जॉनी नॉक्सविले ने एक एडिट की हुई खास तस्वीर लैसनर के साथ पोस्ट की और मजाक बनाया। इसमें रिंग में ब्रॉक लैसनर को जॉनी नॉक्सविले एल्बो ड्रॉप मार रहे हैं। जॉनी नॉक्सविले ने कहा कि वो इस बार रंबल मैच जीतेंगे और कुछ साल पहले की तरह ब्रॉक लैसनर के ऊपर एल्बो ड्रॉप लगाएंगे। जॉनी नॉक्सविले ने इस दौरान WWE चैंपियन बनने की बात भी कही। View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने भी जॉनी नॉक्सविले को करारा जवाब इस पोस्ट का दिया। पॉल हेमन ने कहा कि जॉनी नॉक्सविले अपने आप को हाइप कर रहे हैं। हेमन ने जॉनी द्वारा एडिट की गई तस्वीर को भी खराब बताया।जॉनी नॉक्सविले की एंट्री रंबल मैच में इस बार धमाकेदार होगी। अभी तक उन्होंने कई दावे ठोक दिए है। हालांकि उनका रंबल मैच जीतना काफी मुश्किल होगा लेकिन फैंस को उनकी एंट्री से काफी मजा आएगा। WWE ने भी जॉनी नॉक्सविले की रंबल मैच में एंट्री का ऐलान कर फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है। अब देखना होगा कि जॉनी नॉक्सविले किस तरह का प्रदर्शन रंबल मैच में करेंगे।