WWE Backlash 2025 के लिए Gunther के प्रतिद्वंदी का खुलासा, दिग्गज ने की भविष्यवाणी

WWE
रिंग में एक्शन दिखाते हुए गुंथर और जे उसो (Photo: WWE.com)

Gunther Backlash Opponent Prediction: गुंथर (Gunther) के लिए WWE WrestleMania 41 सफल नहीं रहा। नाईट 1 में उन्हें अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जे उसो के खिलाफ गंवानी पड़ी। दोनों ने फैंस को बढ़िया मैच दिया था। कंपनी अब Backlash 2025 की तैयारियों में जुट गई है। गुंथर का वहां पर किसके साथ मैच होगा ये सबसे बड़ा सवाल है। रेसलिंग दिग्गज जोनाथन कोचमैन तो उनके मैच को लेकर भविष्यवाणी कर दी है।

Ad

गुंथर 258 दिन तक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रहे थे। जे उसो ने इस साल का मेंस रॉयल रंबल मैच जीतकर मेनिया में गुंथर को अपने प्रतिद्वंदी के रूप में चुना था। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में द रिंग जनरल ने कमेंटेटर माइकल कोल पर हमला किया। उन्हें पैट मैकफी ने बचाया। हालांकि, उनकी हालत भी अपने सबमिशन से गुंथर ने खराब कर दी। गुंथर इतने गुस्से में थे कि उन्होंने WWE ऑफिशियल्स की भी नहीं सुनी। मैकफी को मेडिकल के लिए शो से जाना पड़ा।

Behind The Turnbuckle: The Last Word पॉडकास्ट पर Raw में हुए खतरनाक सैगमेंट पर जोनाथन कोचमैन ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि ट्रिपल एच और क्रिएटिव टीम Backlash 2025 में गुंथर और पैट मैकफी के बीच मैच की योजना बना रही है। कोचमैन के अनुसार,

मुझे लगता है कि वो क्लियर रूप से Backlash 2025 में गुंथर और पैट मैकफी के बीच मैच कराने जा रहे हैं।

youtube-cover
Ad

WWE Backlash 2025 में हो सकते हैं बड़े मैच

Backlash 2025 बहुत ही शानदार होने वाला है। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में कंपनी द्वारा कई बड़े मैचों को टीज कर दिया गया है। जॉन सीना अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड कर सकते हैं। रेड ब्रांड में ऑर्टन ने सीना को जबरदस्त RKO लगाया। इसके अलावा सैथ रॉलिंस और ब्रॉन ब्रेकर का मुकाबला रोमन रेंस और सीएम पंक से हो सकता है। रॉलिंस और ब्रेकर ने पंक और रेंस की हालत खराब की। बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया के बीच विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए टक्कर हो सकती है। WWE ने इवेंट को शानदार बनाने के लिए बड़ा प्लान जरूर बनाया होगा। SmackDown के आगामी एपिसोड में भी कोई बड़ा बवाल हो सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications