WWE Royal Rumble का हिस्सा बनाने को लेकर कई सुपरस्टार्स (Superstars) का जिक्र किया जा रहा है और अब इस लिस्ट में पूर्व NXT विमेंस चैंपियन का नाम भी जुड़ गया है। Fightful Select के सीन रॉस सैप की माने तो कायरी सेन (Kairi Sane) के विमेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में शामिल किये जाने को लेकर WWE में इस चीज़ की चर्चा की गई है।Sean Ross Sapp of Fightful.com@SeanRossSappFightful has learned another surprising name has been discussed as a possible Royal Rumble entryFull story for subscribers of Fightful Selectpatreon.com/posts/61684627/12:36 PM · Jan 27, 202211225Fightful has learned another surprising name has been discussed as a possible Royal Rumble entryFull story for subscribers of Fightful Selectpatreon.com/posts/61684627/ https://t.co/V3iq7IMt6iजापान लौटने के बाद कायरी सेन WWE के लिए एम्बेसडर के रूप में काम करती हुई दिखाई दी थीं लेकिन बता दें, कायरी सेन ने जुलाई 2020 के बाद से ही कोई मैच नहीं लड़ा है। भले ही, Royal Rumble मैच के लिए कई सुपरस्टार्स के नामों का जिक्र किया जा रहा है लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि वो सभी सुपरस्टार्स रंबल मैच में दिखाई ही देंगे।WWE फैंस को Royal Rumble 2022 में कई सरप्राइज की उम्मीद हैWWE@WWEAnything can happen in the #RoyalRumble Matches. Who's your pick for the last man and the last woman to enter the matches Saturday?11:30 AM · Jan 26, 20221375147Anything can happen in the #RoyalRumble Matches. Who's your pick for the last man and the last woman to enter the matches Saturday? https://t.co/uIi5uUPQu8WWE Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट के बारे में शानदार चीज़ यह है कि इस इवेंट में होने वाले रंबल मैचों में हर साल काफी सरप्राइज देखने को मिलता है। किसी को यह नहीं पता होता है कि इस मैच में किस सुपरस्टार की वापसी होने वाली है और कौन सा सुपरस्टार मैच में डेब्यू करने जा रहा है। विमेंस Royal Rumble मैच को इस इवेंट का हिस्सा बनाए जाने के बाद से ही इस इवेंट को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है।बता दें, साल 2018 में हुए पहले विमेंस Royal Rumble मैच में कुछ ऐसी चीज़ें देखने को मिली थी जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। देखा जाए तो इस साल होने जा रहे विमेंस रंबल मैच के लिए पहले ही कई सरप्राइज का ऐलान कर दिया गया है।इसके अलावा ऐसा लग रहा है कि इस मैच के दौरान कुछ सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी भी देखने को मिल सकती है। चूंकि, इस इवेंट में रोंडा राउजी, असुका, कायरी सेन जैसे सुपरस्टार्स की वापसी की संभावना है, ऐसा लग रहा है कि इस साल होने जा रहा Royal Rumble इवेंट काफी बेहतरीन साबित हो सकता है।