Karrion Kross: WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) ने हाल ही में NXT में अपने पहले रन को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि WWE में आने के बाद मिली सफलता से उन्हें फायदा हुआ और वो भविष्य में WWE चैंपियन बनने के लिए NXT टाइटल रन द्वारा तैयार हो गए हैं।WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस ने दिया बहुत बड़ा बयानWWE में धमाकेदार तरीके से डेब्यू करने के बाद कैरियन क्रॉस NXT का हिस्सा बने। यहां उनका पहला टाइटल रन चोट के कारण रुक गया लेकिन उन्होंने दूसरी बार अपने चैंपियनशिप रैन से फैंस को खुश किया। वो अपने दोनों टाइटल रन को मिलाकर कुल 139 दिनों तक चैंपियन रहे हैं। कुछ समय बाद उनका मेन रोस्टर डेब्यू हो गया और वो अपना NXT टाइटल गंवा बैठे।AURELy@AURELIEWWe@realKILLERkross that’s coming soon 11012@realKILLERkross that’s coming soon 🔜 https://t.co/GXCQtRXMmuकैरियन क्रॉस का कैरेक्टर मेन रोस्टर पर नहीं चला और उन्हें बाद में रिलीज कर दिया गया। हालांकि, कुछ हफ्तों पहले ही क्रॉस ने WWE में अपनी पत्नी स्कार्लेट के साथ वापसी की। El Brunch de WWE शो पर कुछ समय पहले कैरियन क्रॉस नजर आए थे। इस दौरान क्रॉस ने बताया कि उन्होंने अपने NXT चैंपियनशिप रन का काफी आनंद लिया था। उन्होंने कहा,"यह [दूसरा NXT टाइटल रन] काफी अच्छा था। यह एक ऐसा टाइटल रेन था जो कुछ लोग कभी भी उनके पूरे करियर में नहीं देख पाएंगे और मेरे लिए इस तरह की उपलब्धि WWE में आते ही हासिल करना बड़ी चीज़ थी। मैं इसे कभी नहीं भूलने वाला हूँ।"कैरियन क्रॉस ने बताया कि उनके अनुसार NXT टाइटल रन ने उन्हें WWE चैंपियन बनने के लिए पूरी तरह से तैयार कर दिया है। उन्होंने कहा,"यह मेरे करियर के सबसे अच्छे समय में से एक था और इसने मुझे भविष्य में हुई हर चीज़ के लिए तैयार कर दिया। मुझे ऐसा लगता है कि NXT चैंपियन रहने पर आप हर दिन काम करने के लिए आते हैं और यह एक दिन WWE चैंपियन बनने से पहले आपकी तैयार कराता है। इसी वजह से मैं हमेशा इसपर ध्यान देता हूँ।" WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।