WWE NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) को NXT TakeOver: In Your House में अपना नया प्रतिद्वंदी मिल गया है। NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस फैटल 5वे मैच में काइल ओ'राइली, जॉनी गार्गानो, पीट डन और एडम कोल के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे।NXT के एपिसोड की शुरुआत ओ'राइली, जॉनी गार्गानो और पीट डन के बीच एक ट्रिपल-थ्रेट मैच के साथ हुई। इस मैच के माध्यम से यह तय होना था कि आगामी TakeOver इवेंट में कैरियन क्रॉस का सामना कौन करेगा।KOR will COMBAT. #WWENXT @KORcombat @JohnnyGargano @PeteDunneYxB pic.twitter.com/PzmHTFLDjg— WWE (@WWE) June 2, 2021हालांकि इसी बीच एडम कोल ने भी वापसी की और तीनों रेसलर्स के साथ-साथ रेफरी को भी बाहर कर दिया। NXT के जनरल मैनेजर विलियम रीगल और सिक्योरिटी ने कोल को बाहर किया और मैच पर कोई ऑफिशियल निर्णय नहीं दिया गया।बाद में शो में एडम कोल ने रिंग में वापसी की और कैरियन क्रॉस को चुनौती देते हुए बाहर बुलाया। एडम कोल भी कैरियन क्रॉस के खिलाफ टाइटल शॉट चाहते थे। इसी बीच NXT जनरल मैनेजर रीगल कोल को रोकने की कोशिश करते हैं। लेकिन क्रॉस ने NXT जनरल मैनेजर को बताया कि वह NXT TakeOver: In Your House में चारों रेसलर्स का सामना करने को तैयार हैं।"GIVE ME @KORcombat. GIVE ME @JohnnyGargano. GIVE ME @PeteDunneYxB, and GIVE ME this gas station weasel @AdamColePro!"@WWEKarrionKross wants EVERYONE at #NXTTakeOver: In Your House, and per @RealKingRegal, that's exactly what he's going to get. #WWENXT pic.twitter.com/A9d3YYaYbL— WWE NXT (@WWENXT) June 2, 2021यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले सुपरस्टार्स जिन्हें WWE ने साल 2021 में रिलीज कर दियाTakeOver: In Your House WWE NXT में कैरियन क्रॉस का आखिरी शो हो सकता है?लंबे समय से इस बात की अफवाह है कि कैरियन क्रॉस जल्द ही मेन रोस्टर में जा सकते हैं। फाइव-वे मैच में टाइटल डिफेंस करते हुए उनके लिए NXT छोड़ना यादगार होगा। यह मैच इसलिए भी खास है क्योंकि NXT के 5 बड़े सुपरस्टार इस मैच में आमने-सामने होंगे।अगर कैरियन क्रॉस की मेन रोस्टर में जाने की अफवाहें सच होती है तो NXT TakeOver: In Your House में NXT को एक नया चैंपियन मिलेगा।यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो इस साल Money In the Bank मैच को जीत सकते हैंकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!