WWE में 8 साल से काम कर रहे फेमस स्टार ने कंपनी छोड़ने का किया ऐलान, चौंकाने वाला खुलासा करते हुए फैंस को दिया तगड़ा झटका

WWE, Kayla Braxton,
कायला ब्रैक्सटन की WWE में पॉल हेमन के साथ ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री सभी को पसंद आई थी (Photo: WWE.com)

Kayla Braxton Is Leaving WWE : WWE SmackDown का आखिरी एपिसोड फैंस के लिए सरप्राइज से भरपूर था। अब फैंस के लिए एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड के बाद फेमस स्टार कायला ब्रैक्सटन (Kayla Braxton) ने कंपनी छोड़ने का ऐलान करते हुए फैंस को तगड़ा झटका दे दिया है।

Ad

कायला ने 8 साल पहले इस कंपनी में अपने करियर की शुरूआत की थी जब वो डेवलपमेंटल ब्रांड में नज़र आई थीं। कायला ब्रैक्सटन को ज्यादातर WWE के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जाता था और वो सालों तक The Bump को होस्ट करने के अलावा प्री-शो पैनल्स में भी नज़र आई थीं।

इसके बाद कायला ऑन-स्क्रीन पर्सनालिटी बन गईं और उन्होंने Raw और SmackDown में बैकस्टेज इंटरव्यू लेना शुरू कर दिया। ब्रैक्सटन ने हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए सभी को शॉक कर दिया कि वो WWE में 8 साल काम करने के बाद अब इस रेसलिंग कंपनी को छोड़ने वाली हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इंडस्ट्री में ऑन-स्क्रीन परफॉर्मर के रूप में ग्रोथ के लिए पॉल हेमन, ट्रिपल एच और माइकल कोल को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने WWE को थैंक्यू कहा।

Ad

कायला ब्रैक्सटन अगले हफ्ते WWE SmackDown में आखिरी अपीयरेंस देंगी

कायला ब्रैक्सटन ने इसी इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो WWE में आखिरी अपीयरेंस इस महीने के अंत में देंगी। उनका यह आखिरी अपीयरेंस SmackDown के अगले एपिसोड में होने वाला है। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड का आयोजन ऐतिहासिक MSG एरीना में होना है।

कायला ब्लू ब्रांड के पिछले एपिसोड में बैकस्टेज ग्रेसन वॉलर का इंटरव्यू लेती हुई दिखाई दी थीं। DIY ने इस इंटरव्यू में दखल देकर ग्रेसन पर ऑस्टिन थ्योरी का गलत फायदा उठाने का आरोप लगाया था। जल्द ही, इस इंटरव्यू के दौरान शटर जोर-जोर से बजने लगा था। शटर उठने के बाद पता चला कि ड्रू मैकइंटायर ने सीएम पंक की बुरी तरह पिटाई करके उन्हें लहूलुहान कर दिया है।

कायला ब्रैक्सटन SmackDown LowDown शो को भी होस्ट किया करती थीं। बता दें, मेगन मोरेंट ने WWE The Bump शो पर कायला की जगह ले ली है। अब यह देखना रोचक होगा कि बैकस्टेज इंटरव्यूर के रूप में कौन ब्रैक्सटन की जगह लेने वाला है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications