Superstars May Never Join WWE: WWE के साथ अक्सर रेसलर्स साइन करते हैं, और फिर कुछ तो पूरे जीवन वहीं ही काम करते रहते हैं। हाल में रे फीनिक्स (Rey Fenix) के WWE में डेब्यू को लेकर जानकारी आई थी कि वह इस हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में नजर आएंगे। एक तरफ जहां वह AEW से WWE का सफर तय कर रहे हैं, तो वहीं कई ऐसे भी हैं, जो शायद कभी भी दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी का हिस्सा ना बनेंगे। इसको ध्यान में रखकर आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं वह पांच जबरदस्त सुपरस्टार्स जो शायद कभी भी WWE का हिस्सा नहीं बनेंगे।
#5 हैंगमैन पेज शायद कभी भी WWE का हिस्सा नहीं बनेंगे
2019 में AEW का हिस्सा बने हैंगमैन पेज ने अबतक कंपनी के साथ काम करते हुए ना तो कभी भी WWE का जिक्र किया, और ना ही कंपनी ने उनको लेकर कोई उत्साह दिखाया है। अब ऐसे में टोनी खान के साथ काम कर रहे हैंगमैन शायद ही कभी WWE में नजर आएंगे। पेज ने कैनी ओमेगा के साथ AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीती है, और वह पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं। इस समय की स्थिति को देखते हुए ऐसे आसार कम ही हैं कि वह WWE का हिस्सा बनेंगे।
#4 हिरोशी तानाहाशी WWE में शामिल नहीं होंगे
हिरोशी तानाहाशी NJPW का बेहद बड़ा नाम हैं। वह 1999 से NJPW के साथ हैं और उन्होंने कंपनी के द्वारा अनाउंस की गई लगभग हर चैंपियनशिप को जीता है। ऐसे अद्भुत रेसलर को WWE में देखना अच्छा अनुभव होता, लेकिन हाल में यह खबर आई थी कि वह 4 जनवरी 2026 को Wrestle Kingdom में अपना आखिरी मैच लड़कर रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लेंगे।
#3 जे लीथल शायद ही WWE के साथ नजर आएंगे
जे लीथल WWE में कभी नजर नहीं आए हैं। उन्होंने TNA तक के साथ काम किया है, लेकिन WWE के बारे में उनके मन में कोई विचार नहीं है। ऐसा क्यों है, यह कोई नहीं जानता है लेकिन उन्हें Ring of Honor के साथ काम करके बेहद अच्छा लगा है और वह AEW के साथ हमेशा ही जुड़े रहना चाहते हैं। उन्होंने 2019 में Sportskeeda को दिए गए इंटरव्यू में यह इशारा दिया था कि उनका WWE में आने का कोई इरादा नहीं है।
#2 काज़ूचिका ओकाडा को WWE में देखना मुश्किल है
काज़ूचिका ओकाडा ऐसे जापानी रेसलर हैं. जिन्हें WWE फैंस पिछले साल कंपनी में देखने की उम्मीद कर रहे थे। यह बात रिपोर्ट्स में भी आई थी कि ट्रिपल एच उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहते थे। इसके बावजूद ओकाडा ने WWE छोड़कर AEW का दामन थाम लिया। ऐसी स्थिति में यह उम्मीद कम ही है कि वह कभी भी WWE का हिस्सा बनेंगे। वैसे दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में काम करना उनके लिए बेहद अच्छा होता।
#1 कैनी ओमेगा WWE फैंस के सामने शायद ही कभी रेसलिंग करेंगे
कैनी ओमेगा बेहद अच्छे रेसलर हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी WWE रिंग में जगह नहीं बनाई है। एक समय पर खबर आई थी कि वह WWE के साथ आ सकते हैं। अब उनका ट्रिपल एच और उनकी टीम के साथ काम करना मुश्किल है, क्योंकि एक तो वह 41 साल के हैं, और उनका AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट 2027 तक है। इससे ज्यादा बड़ी बात यह है कि वह AEW के साथ बेहद खुश हैं। वह कंपनी में सम्मान के साथ देखे जाते हैं और वहां पर एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट भी हैं। इस वजह से शायद वह कभी WWE का हिस्सा नहीं बनेंगे।