WWE रॉयल रंबल 2021 (Royal Rumble ) में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने केविन ओवेंस (Kevin Owens) को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में बुरी तरह हराया और टाइटल को डिफेंड किया। ये मैच लास्ट मैन स्टैंडिंग हुआ था जिसमें हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। रिंग से लेकर बैकस्टेज तक ये मुकाबला गया लेकिन अंत में ट्रायबल चीफ रोमन रेंस (Roman Reigns) ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। अब AEW के सुपरस्टार कैनी ओमेगा (Kenny Omega) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) की इस जीतकर तंज कसा है।यह भी पढ़ें: WWE Royal Rumble में गोल्डबर्ग के मैच के बाद जबरदस्त तरीके से फूटा फैंस का गुस्सा, ट्विटर पर मचाया बवालइस मैच में गोल्फ कार्ट का भी इस्तेमाल हुआ था। इस गोल्फ कार्ट को पहले भी रेसलिंग वर्ल्ड में देखा गया है। साल 2020 AEW Dynamite में भी जब मैट हार्डी और कैनी ओमेगा का मैच हुआ था तब उस स्ट्रीट फाइट में इसको दिखाया गया था।यह भी पढ़ें: 31 साल के फेमस सुपरस्टार ने Royal Rumble मैच जीतकर रचा इतिहास, मुकाबले के बाद रिंग में छलके आंसूकुछ फैंस का कहना है कि रोमन रेंस ने वहीं पोस्ट डाला है जो कुछ वक्त पहले कैनी ओमेगा ने डाला था। अब कैनी ओमेगा ने सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए कहा है कि जिसने भी ये किया है पूरी तरह से अच्छा किया है।Guys, I know. They did it well so props to all involved.— Kenny Omega (@KennyOmegamanX) February 1, 2021इसके कुछ देर बाद कैनी ओमेगा ने फिर से ट्वीट किया और बोला कि क्या WWE उन्हें निशाना बनाना चाह रहा है। कैनी ने साफ किया कि ऐसी चीज़ों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।Word of advice to all you weird WWE stans. If you’re trying to piss me off, tweet something controversial about a video game I like. I don’t care much about wresting opinions. Those are yours. Have them.— Kenny Omega (@KennyOmegamanX) February 1, 2021WWE में अब रोमन रेंस के लिए क्या ?रोमन रेंस ने अपने टाइटल को डिफेंड कर लिया है और उनका बड़ा मैच WrestleMania 37 में होने वाला है। रोमन रेंस इस पीपीवी में भी हील के रुप मेंं दिखे और उन्होंने केविन ओवेंस की जमकर धुनाई की थी। बताया जा रहा है कि WWE रोमन रेंस को लंबा चैंपियन बनाने का मन बना चुका है। अब WWE रोमन रेंस के लिए दिलचस्प कहानी लेकर आने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।