WWE ने हाल ही में घोषणा की है कि केविन ओवेंस स्टारकेड 2019 में द केविन ओवेंस शो का स्पेशल एडिशन होस्ट करेंगे जोकि दिसंबर के पहले हफ्ते में जॉर्जिया में होगा। उस शो में केविन के गेस्ट 2 बार WWE हॉल ऑफ फेमर बने 'द नेचर बॉय' रिक फ्लेयर होंगे।🚨 BREAKING NEWS 🚨@RicFlairNatrBoy will join @FightOwensFight for a special edition of #TheKevinOwensShow this Sunday at #WWEStarrcade! #WWETheBump pic.twitter.com/GM6HFcs9Ip— WWE’s The Bump (@WWETheBump) November 27, 2019इस न्यूज़ पर केविन ने रिएक्ट किया और कीथ ली से उनके लिए गाना गाने के लिए कहा।Hey, @RealKeithLee, you know that thing you do where you react to something that just happened by singing “OH MY GAWD!” in a very loud manner? Can you do that on my behalf about this little bit of news? Thanks! https://t.co/hsAhpC1Mff— Kevin (@FightOwensFight) November 27, 2019कीथ ली ने केविन ओवेंस का जवाब देते हुए कहा कि जो उन्होंने मांगा है, वह उन्हें ज़रूर मिलेगा और गाना शुरू कर दिया।.@FightOwensFight https://t.co/YhwBXEqCpF pic.twitter.com/3W1YqmjQsm— Thankful Lee (@RealKeithLee) November 28, 2019WWE स्टारकेड 2019 में यह मुकाबले लड़े जाएंगेब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला स्टील केज में होगा। जिसमें ब्रे वायट अपने टाइटल का बचाव करेंगे।रोमन रेंस बनाम किंग कॉर्बिनसैथ रॉलिंस बनाम एरिक रोवनयह भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े दुश्मन जो असल जिंदगी में काफी अच्छे दोस्त हैंविमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द काबुकी वॉरियर्स, शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच, बेली और साशा बैंक्स, एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस के बीच फेटल 4 वे मुकाबला होगा।स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द न्यू डे और द रिवाइवल के बीच मुकाबला होगा।इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए शिंस्के नाकामुरा और सैमी जेन बनाम द मिज़ के बीच हैंडीकैप मुकाबला होगा।एजे स्टाइल्स बनाम केविन ओवेंसरुसेव और बॉबी लैश्ले के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं