WWE दिग्गज पर हुआ जानलेवा हमला, दुश्मन ने खतरनाक मूव से किया चारों खाने चित, भेजा अस्पताल

WWE SmackDown में रैंडी ऑर्टन की हुई हालत खराब (Photos: WWE.com)
WWE SmackDown में रैंडी ऑर्टन की हुई हालत खराब (Photos: WWE.com)

Randy Orton attacked: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का हालिया एपिसोड बेहद खतरनाक था। एक दिग्गज पर जानलेवा हमला देखने को मिला है। इस हमले के चलते 14 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन खुद चलने में बेबस हो गए थे। उन्हें आखिरकार मेडिकल टीम ने स्ट्रेचर के जरिए बाहर का रास्ता दिखाया था। यह बात और है कि उन्होंने ही अपने विरोधी को रिंग में आने का आदेश दिया था। उनके विरोधी ने पहले तो कोशिश की, कि वह रिंग में ना आएं लेकिन फिर उन्होंने अपना इरादा बदला और उसकी वजह से कुछ जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है।

Ad

रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के बीच में स्टोरी बेहद खतरनाक हो चली है। Crown Jewel 2024 में मैच की जगह सिर्फ लड़ाई का हिस्सा रहे यह दोनों रेसलर्स इस हफ्ते SmackDown में मौजूद थे। रैंडी ने पहले केविन ओवेंस को बुरी तरह पीटने की चेतावनी दी और रिंग में आने का आदेश दिया। जब केविन आए तो वह पहले एंट्रेंस रैंप पर थे लेकिन फिर रिंग में आए और उसके बाद दोनों सुपरस्टार्स के बीच में एक ब्रॉल हुआ, जिसमें ऑर्टन को नुकसान हो गया। केविन ने दरअसल रैंडी को पाइलड्राइवर हिट कर दिया। इस खतरनाक मूव के चलते रैंडी चारों खाने चित हो गए।

Ad

केविन वहां से चले गए और इसके बाद ही मेडिकल टीम ने आकर द वाइपर को चेक किया। उन्होंने इसके चलते यह फैसला लिया कि रैंडी को एक स्ट्रेचर पर ले जाया जाना चाहिए। इस दौरान अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स भी वहां आ गए और वह भी अपने साथी को लेकर थोड़े चिंतित दिखाई दे रहे हैं। रैंडी को अस्पताल में भर्ती किया गया था। दरअसल, इस पूरी स्टोरी की शुरूआत Bad Blood 2024 के बाद में तब हुई थी जब केविन ने कोडी पर हमला कर दिया था। इसके बाद SmackDown में उन्होंने रैंडी ऑर्टन पर हमला कर दिया था।

WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस काफी समय से एक्शन से दूर हैं

केविन ओवेंस ने जब पिछली बार रैंडी ऑर्टन पर हमला कर दिया था, तो उसके चलते उन्हें कुछ समय के लिए WWE इवेंट्स में दिखाई देने की अनुमति नहीं थी। SmackDown में भी केवल उनके सोशल मीडिया वीडियो ही दिखाए जाते थे। रैंडी ऑर्टन ने बड़ी मुश्किल से WWE के क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच से किसी तरह Crown Jewel 2024 में एक मैच का मौका पाया था लेकिन वह मौका भी आपसी हमले में ही खत्म हो गया। अब देखना होगा कि यह स्टोरी कैसे आगे बढ़ती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications