इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच फैंस को देखने को मिला। केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैमी जेन (Sami Zayn) के बीच ये शानदार मैच हुआ। इस मैच में केविन ओवेंस ने जीत हासिल कर Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया। इस मैच का ऐलान पिछले हफ्ते ही कर दिया गया था। सैमी जेन मैच के ऐलान के बाद काफी खुश नजर आए थे लेकिन इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ये भी पढ़ें: शोक में डूबा WWE, भारतीय मूल के दिग्गज ने विंस मैकमैहन को दिया बड़ा 'धोखा', रोमन रेंस को मिली खुली चुनौतीWWE सुपरस्टार केविन ओवेंस ने जीता बड़ा मैचHell in a Cell पीपीवी में सैमी जेन ने केविन ओवेंस के ऊपर बड़ी जीत हासिल की थी। केविन ओवेंस ने इसके बाद कहा था कि वो कुछ दिन के लिए रेसलिंग से ब्रेक लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। WWE ने इस हफ्ते के लिए उनके मैच का ऐलान कर दिया था। ये भी पढ़ें:WWE Rumor Roundup: Roman Reigns के यूनिवर्सल चैंपियन होने की वजह से बढ़ी समस्या, टॉप सुपरस्टार पैसों की कमी की वजह से छोड़ना चाहता था कंपनीWho is headed to #MITB???@FightOwensFight and @SamiZayn battle in a #LastManStanding Match NEXT on #SmackDown!📺 @FOXTV pic.twitter.com/YfiTil15PN— WWE (@WWE) July 3, 2021ये भी पढ़ें: WWE की चैंपियन और दिग्गज सुपरस्टार को मिला भारतीय नामों को पुकारने का अनोखा चैलेंज, जवाब सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरानये मैच एक बार फिर अच्छा साबित हुआ और दोनों सुपरस्टार्स ने काफी मेहनत की। मैच के दौरान दोनों ने एक दूसरे पर जबरदस्त मूव लगाए। सैमी जेन ने ये मैच जीतने के लिए काफी मेहनत की। शुरूआत में उनका पलड़ा भी भारी रहा लेकिन अंत में उनकी हार हो गई। मैच के अंत में केविन ओवेंस ने पहले रिंग में सैमी जेन को पावरबॉम्ब दिया औऱ फिर स्टनर लगाया। इसके बाद जेन को पहले अनाउंसर्स टेबल, फिर टेबल और अंत में एप्रैन पर पावरबॉम्ब दे दिया। सैमी जेन इसके बाद 10 काउंट तक उठ नहीं पाए और ओवेंस ने इस मैच में जीत हासिल कर ली। MITB मैच में अब केविन ओवेंस का जलवा भी फैंस को देखने को मिलेगा। ब्लू ब्रांड की तरफ से इससे पहले बिग ई MITB मैच के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। रेड ब्रांड से ड्रू मैकइंटायर, रिकोशे, रिडल और जॉन मॉरिसन ने क्वालीफाई कर लिया।WHAT. A. MATCH! 🔥@FightOwensFight is headed to #MITB!#SmackDown #LastManStanding @SamiZayn pic.twitter.com/lwSXOy4lzb— WWE (@WWE) July 3, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।