Survivor Series WarGames: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) में केविन ओवेंस (Kevin Owens) को बहुत बड़ा धोखा मिला। उनके सबसे अच्छे दोस्त सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने उनपर अटैक करते हुए ब्लडलाइन का साथ दिया। इसी चीज़ को लेकर केविन ओवेंस भावुक नज़र आए। मैच के बाद उनसे जुड़ी एक क्लिप सामने आई और वो साफ तौर पर बिल्कुल खुश नहीं थे। WWE Survivor Series WarGames में मेन इवेंट के बाद केविन ओवेंस भावुक दिखाई दिए Survivor Series WarGames के मेन इवेंट में द ब्लडलाइन (रोमन रेंस, द उसोज़, सोलो सिकोआ और सैमी ज़ेन) का सामना ब्रॉलिंग ब्रूट्स, ड्रू मैकइंटायर और केविन ओवेंस से WarGames मैच में देखने को मिलेगा। इस मैच में केविन ओवेंस ने रोमन रेंस को पिन करके जीत दर्ज करने की कोशिश की थी। सैमी ज़ेन ने इसी बीच आकर रेफरी को पिन करने से रोक दिया था। यहां पहली बार केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन का पूरी तरह से कंफ्रंटेशन देखने को मिला। इसी बीच ओवेंस ने खुद को जिमी उसो के वार से बचाया। सैमी ने इस डिस्ट्रेक्शन का फायदा उठाकर केविन पर लो ब्लो लगाकर सभी को चौंका दिया। WWE@WWENo rest for The #Bloodline 🩸 #WWEPortland @SamiZayn @WWEUsos @WWESoloSikoa6257633No rest for The #Bloodline 🩸 #WWEPortland @SamiZayn @WWEUsos @WWESoloSikoa https://t.co/FFsEcE2Vwgउन्होंने फिर रोमन रेंस के लिए वफादारी पेश करते हुए अपने ही दोस्त पर हैलुवा किक लगा दी। जे उसो ने टॉप रोप से प्राइजफाइटर पर स्प्लैश लगाया और पिन करके ब्लडलाइन को जीत दिलाई। भले ही ओवेंस और ज़ेन विरोधी टीमों का हिस्सा थे। हालांकि, सभी ने उम्मीद की थी कि वो शायद ही एक-दूसरे को धोखा देंगे। सैमी द्वारा धोखा मिलने की उम्मीद ओवेंस ने भी नहीं की होगी। इसी कारण मैच के बाद केविन ओवेंस रिंग में अकेले मौजूद थे और वो अपने हाथ से टेप्स निकालकर उन्हें फेंकते हुए नज़र आए। साथ ही बहुत ही निराशा से वो बैकस्टेज चले गए। उन्हें इस तरह से भावुक होते हुए देखना एक खराब चीज़ है। Louis Dangoor@TheLouisDangoorSami Zayn and The Bloodline are getting a lot of plaudits for their work at Survivor Series last night, and understandably show, but Kevin Owens deserves some appreciation too. He’s the perfect guy to get SZ out of The Bloodline.[Matt Kempke]738केविन ओवेंस ने सैमी ज़ेन को द ब्लडलाइन से अलग होने की सलाह दी थी। हालांकि, पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने इस सलाह को स्वीकार नहीं किया और वो अब पूरी तरह से ब्लडलाइन की ओर झुक चुके हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।