फेमस स्टार के WWE में भविष्य को लेकर बहुत बड़ा अपडेट, 2025 में कंपनी को कहेंगे अलविदा?

WWE, Kevin Owens, Cody Rhodes,
केविन ओवेंस का WWE से जाना सही नहीं रहेगा (Photo: WWE.com)

Kevin Owens Future Big Update: केेविन ओवेंस (Kevin Owens) मौजूदा समय में WWE में सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक हैं। अब हालिया रिपोर्ट में WWE में उनके भविष्य को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। केविन मौजूदा समय में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा हैं। ओवेंस ने Saturday Night's Main Event में रोड्स के खिलाफ मिली हार के बाद उनपर खतरनाक हमला करके एक्शन से दूर कर दिया था। भले ही, द प्राइजफाइटर मौजूदा समय में वर्ल्ड टाइटल पिक्चर का हिस्सा हैं लेकिन कंपनी में उनका भविष्य अनिश्चित लग रहा है।

Ad

ऐसा लग रहा है कि केविन ओवेंस का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट 2025 के शुरूआती समय में खत्म हो जाएगा। हालांकि, उनका कंपनी को अलविदा कहना सही नहीं रहेगा।अभी तक केविन के नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। कुछ महीने पहले यह खुलासा किया गया था कि WWE ओवेंस को महत्वपूर्ण सुपरस्टार के रूप में देखती है और आने वाले कुछ सालों तक उन्हें रोस्टर का हिस्सा बनाए रखना चाहती है। शॉन रॉस सैप ने हाल ही में Fightful Select पॉडकास्ट पर खुलासा किया कि उन्हें स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है कि केविन ओवेंस ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है लेकिन यह मान लेना चाहिए।

Ad

WWE दिग्गज ने केविन ओवेंस को लेकर दिया बड़ा बयान

केविन ओवेंस ने Saturday Night's Main Event के बाद कोडी रोड्स को पैकेज पाइलड्राइवर देकर उनकी हालत खराब कर दी थी। WWE दिग्गज ने हाल ही में Sportskeeda Wrestling के SmackTalk पर इस बारे में बात करते हुए कहा कि ऐसा लगा कि जैसे केविन ने कोडी को मार दिया हो। मैंटेल ने कहा,

"मैंने यह देखा था....पैकेज पाइलड्राइवर। हे भगवान। आप वो वीडियो देख सकते हैं और इसे तेज या धीमी गति से चलाकर देख सकते हैं, आप उसे फ्रेम दर फ्रेम भी देख सकते हैं और ऐसा लगता है कि जैसे उन्होंने उन्हें मार दिया हो। इसलिए लोगों को इस पर विश्वास हो जाता है। उनके सिर और मैट के बीच कोई जगह नहीं थी। ऐसा लगा कि केविन ने कोडी का काफी ज्यादा बुरा हाल कर दिया है, इस तरह आप लोगों को विश्वास दिलाते हैं। यह मेरे द्वारा पिछले कुछ सालों में देखा गया शायद सबसे बेहतरीन मूव है।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications