WWE SmackDown के बाद टॉप हील को मिली करारी हार, 227 दिनों बाद भी शर्मनाक स्ट्रीक बरकरार

WWE SmackDown, Dominik Mysterio, Kofi Kingston,
WWE में डॉमिनिक मिस्टीरियो की लूजिंग स्ट्रीक कब तक जारी रहने वाली है? (Photo: WWE.com)

Dominik Mysterio Losing Streak Continues: WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) के लिए पिछला कुछ समय खास नहीं रहा है। डॉमिनिक Bash In Berlin में मिक्स्ड टैग टीम मैच में मिली हार के बाद Raw में हुए आईसी चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर क्वालीफाइंग मैच को जीत नहीं पाए थे। अब उन्हें इस हफ्ते SmackDown के बाद हुए मैच में भी करारी हार मिली। इसके साथ ही जजमेंट डे मेंबर की 227 दिनों बाद भी शर्मनाक स्ट्रीक बरकरार है।

Ad

इस हफ्ते SmackDown के ऑफ एयर होने के बाद दो डार्क मैच देखने को मिले। इनमें से एक मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो का कोफी किंग्सटन से सामना हुआ। डार्क मैचों में अक्सर हील स्टार्स को हार का सामना करना पड़ता है। टॉप हील को भी इस मुकाबले में कोफी के खिलाफ करारी हार मिली। इस हार के साथ ही मिस्टीरियो की 227 दिनों बाद भी लूजिंग स्ट्रीक बरकरार है। बता दें, रे मिस्टीरियो के बेटे ने अपना आखिरी सिंगल्स मैच इस साल 22 जनवरी को हुए Raw के एपिसोड में जीता था।

देखा जाए तो डॉमिनिक मिस्टीरियो जल्द-से-जल्द सिंगल्स मैच जीतकर अपनी इस शर्मनाक स्ट्रीक का अंत करना चाहेंगे। अगर Raw में जजमेंट डे की स्टोरीलाइन की बात की जाए तो इस फैक्शन के खिलाफ लड़ाई में डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली को जे उसो का साथ मिल चुका है। मेन इवेंट जे Raw के आखिरी एपिसोड में डेमियन के साथ मिलकर फिन बैलर और जेडी मैकडॉना को हराते हुए दिखाई दिए थे। यही कारण है कि यह कहना गलत नहीं होगा कि रेड ब्रांड में जजमेंट डे के लिए परेशानियां काफी बढ़ चुकी हैं।

Ad

डॉमिनिक मिस्टीरियो ने WWE में अपना आखिरी सिंगल्स मैच किसके खिलाफ जीता था?

डॉमिनिक मिस्टीरियो ने WWE में अपना आखिरी सिंगल्स मैच द मिज़ के खिलाफ जीता था। 22 जनवरी 2024 को WWE Raw में हुए इस मुकाबले के दौरान जजमेंट डे मेंबर्स भी रिंगसाइड पर मौजूद थे। इस मैच के अंतिम पलों में जेडी मैकडॉना ने रेफरी का ध्यान भटकाया था। इसका फायदा उठाकर फिन बैलर ने मिज़ पर अटैक कर दिया था। जल्द ही, डॉमिनिक ने पूर्व आईसी चैंपियन को 619 मूव देने के बाद टॉप रोप से उनपर फ्रॉग स्प्लैश हिट करके मैच जीत लिया था।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications