WWE: विंस मैकमेहन (Vince McMahon) को रिप्लेस करने के बाद से ट्रिपल एच (Triple H) लगातार WWE के मेन रोस्टर में बदलाव कर रहे हैं। उनके क्रिएटिव हेड बनने के बाद से ही कई बड़े स्टार्स एक बार फिर से कंपनी में वापस आ चुके हैं, जबकि कई सुपरस्टार्स कंपनी में अब वापस आने चाहते हैं। इसी कड़ी में अब क्रिस्टल मार्शल (Kristal Marshall) का नाम भी जुड़ गया है। वो भी एक बार फिर से WWE में वापस आना चाहती हैं।क्रिस्टल मार्शल 2005 से 2007 तक SmackDown शो का हिस्सा रही थीं। वो Raw Diva Search कांटेस्ट से मेन रोस्टर में आई थीं। अपने WWE रन में उन्हें पूर्व SmackDown जनरल मैनेजर टेडी लॉन्ग के साथ स्टोरीलाइन के लिए जाना जाता है।WWE में एक बार फिर से वापस आना चाहती हैं क्रिस्टल मार्शलहाल ही में पूर्व WWE स्टार क्रिस्टल मार्शल ने Just Alyx को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने WWE रिटर्न को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होने कहा था कि वो एक बार फिर से WWE में वापस आने के लिए तैयार हैं। अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था,"मैं कई सालों से WWE से कॉल का इंतजार कर रही हूं। मैं अपनी लाइफ के सबसे अच्छे शेप में हूं। मैं फिर से एक मौका चाहती हूं और फैंस के रिएक्शन को सुनना चाहती हूं। इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है। इस वजह से ट्रिपल एच, आप मुझे कॉल करें और उस सपने को सच कर दें।"Wrestling Update SZN@WrestlingSZN7Kristal Marshall is interesting in Returning to WWE.19728Kristal Marshall is interesting in Returning to WWE. https://t.co/JAJrUFxMcqबता दें कि क्रिस्टल मार्शल और बॉबी लैश्ले ने एक समय एक-दूसरे को डेट किया है। दोनों के दो बच्चे भी हैं। यह दोनों रियल लाइफ कपल 2009-2010 के बीच Impact Wrestling/TNA में स्टोरीलाइन का हिस्सा भी बने थे। हालांकि, अप्रैल 2010 में यह दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे। वहीं, अगर बॉबी लैश्ले की बात करें तो वो थोड़े समय पहले तक ब्रॉक लैसनर के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा थे। Crown Jewel इवेंट में दोनों ही स्टार्स का सामना हुआ था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।Female Locker Room@femalelroomKristal Marshall says she can never stop giving Melina her flowers16529Kristal Marshall says she can never stop giving Melina her flowers https://t.co/nTiFIpawtKWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।