LA Knight Warns Jacob Fatu: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में जेकब फाटू (Jacob Fatu) ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में हराया था। इसके चलते उन्हें WrestleMania 41 में मेगास्टार चैंपियन एलए नाइट के खिलाफ यूएस टाइटल मैच मिल गया है। अब इस मुकाबले से उन्होंने खूंखार रेसलर को चेतावनी दी है। उन्होंने ना सिर्फ जेकब को हराने का दावा किया है, बल्कि साथ में ही एक बड़ा चैलेंज भी किया है। ऐसे में यह स्टोरी और भी शानदार हो चली है।
एलए नाइट ने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर जेकब फाटू की जीत के कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने इसमें कहा कि उनके मैच में सिर्फ एक ही इंसान खड़ा रहेगा। नाइट के मुताबिक वह ही अपने मुकाबले को जीतेंगे। द मेगास्टार ने जेकब को साल के सबसे बड़े शो में देख लेने का दावा किया। इसके साथ ही उन्होंने यह माना कि जेकब को उनके हाथों से हार मिलेगी। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने इस वीडियो में ना सिर्फ अपनी जीत का दावा किया बल्कि उन्होंने अपने मूव का भी हवाला दिया। एलए नाइट ने कहा
"आपने वहां जो देखा वह एक डिटरमाइंड इंसान था। एक डिटरमाइंड इंसान का चेहरा जो कि WrestleMania में जाकर इस इंसान के हाथों हार पाने के लिए प्रतिबद्ध है। मैं आपको अभी बताने वाला हूं कि मैं नहीं जानता कि जेकब फाटू और ब्रॉन स्ट्रोमैन में कितनी ताकत बची है। उन दोनों को बधाई कि उन्होंने एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यहां यह डील है कि हम WrestleMania में जाएंगे, और यह सिर्फ एक ही तरफ से चल सकता है। हम BFT की बात कर रहे हैं। हम लास्ट मैन स्टैंडिंग की बात कर रहे हैं, लेकिन सिर्फ एक ही इंसान स्टैंडिंग होगा जिसके हाथ में यह होगा, और वह आप नहीं हैं, ना ही इस पृथ्वी पर कोई इंसान है। हर कोई सिर्फ एलए नाइट कह रहा होगा। मैं आपको बड़े स्टेज पर देखूंगा।"
आप उनका वीडियो यहां देख सकते हैं:
WWE में दो बार यूएस चैंपियन बन चुके हैं एलए नाइट
एलए नाइट ने WWE SummerSlam 2024 में लोगन पॉल को हराकर मेन रोस्टर में पहली बार यूूएस चैंपियनशिप जीती थी। वह इसको Survivor Series WarGames 2024 में शिंस्के नाकामुरा के हाथों हार गए थे। वह इसको दूसरी बार 7 मार्च 2025 को हुए SmackDown एपिसोड में नाकामुरा से ही जीतने में कामयाब रहे थे। अब देखना होगा कि उनके और जेकब फाटू के बीच WWE WrestleMania 41 में होने वाले मुकाबले में कौन बाजी मारता है।