WWE Money in the Bank 2023 का विजेता इस रेसलर को ना बनाने पर गुस्सा हुआ दिग्गज, कंपनी की बड़ी गलती बताकर दिया बयान

Pankaj
WWE सुपरस्टार को लेकर आई प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार को लेकर आई प्रतिक्रिया

Bill Apter: दिग्गज बिल एप्टर (Bill Apter) का मानना है कि डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) जितने भी अच्छे थे लेकिन WWE को एलए नाइट (LA Knight) को 2023 मेंस मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच जीतने के लिए बुक करना चाहिए था।

Ad

इस साल मेंस चैंपियनशिप कॉन्ट्रैक्ट के लिए Money in the Bank लैडर मैच का हिस्सा रिकोशे, शिंस्के नाकामुरा, बुच, सैंटोस इस्कोबार, एलए नाइट, डेमियन प्रीस्ट और लोगन पॉल थे। सभी को लगा था कि नाइट ब्रीफकेस हासिल करेंगे लेकिन कंपनी ने कुछ और प्लान बनाया था। पहले से ही नाइट सभी के फेवरेट माने जा रहे थे। फैंस भी इस नतीजे से खुश नहीं दिखे क्योंकि मैच के दौरान भी नाइट को बहुत समर्थन मिला था।

हालांकि शो को लगभग एक महीना हो गया है, बिल एप्टर को अभी भी लगता है कि WWE ने 40 वर्षीय को मिस्टर मनी इन द बैंक ना बनाकर गलती की है। Sportskeeda's The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर एप्टर ने कहा,

नाइट मनी इन द बैंक क्यों नहीं जीते? फैंस यह चीज चाहते थे। डेमियन और एलए नाइट उस चीज़ के टॉप पर थे, और सभी नाइट को चाहते थे। फिर से मुझे लगता है कि डेमियन प्रीस्ट शानदार है, और वह वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले हैं, लेकिन फैंस को खुश करने के लिए एलए नाइट क्यों नहीं जीते। WWE जहां भी जाता है वहां उन्हें फैंस चीयर करते हैं।

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने कही थी बड़ी बात

वैसे शो के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में ट्रिपल एच से नाइट को लेकर सवाल पूछा गया था। ट्रिपल एच ने कहा था कि अच्छी चीजों को पाने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ता है। इससे संकेत मिल गए थे कि कंपनी ने नाइट के लिए आगे अच्छा प्लान बनाया है। नाइट का रिंग में तगड़ा एक्शन रहता है। फैंस भी सभी जगह उन्हें चीयर करते हैं। फ्यूचर में जरूर उन्हें बड़ी सफलता हासिल होगी। ट्रिपल एच ने कुछ ना कुछ अच्छा प्लान उनके लिए बनाया होगा। बिल एप्टर ने जो बात कही है वो कई दिग्गज पहले कह चुके हैं। हालांकि WWE ने प्रीस्ट के ऊपर भरोसा जताया। प्रीस्ट भी इस समय अच्छा काम कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications