WWE WrestleMania 41 में होगा Roman Reigns vs The Rock ड्रीम मैच? हुई बड़ी भविष्यवाणी

WWE
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के मैच को लेकर अहम खबर (Photo: WWE.com)

Roman Reigns Potential Opponent: WWE WrestleMania 41 को लेकर अभी से बातें शुरू होने लग गई हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच पर सभी की नज़रें टिकी हैं। आए दिन कोई ना कोई खबर उन्हें लेकर सामने आ रही है। रेंस लगातार पिछले कई सालों से WrestleMania का मेन इवेंट कर रहे हैं। रेसलिंग दिग्गज फ्रांसिन ने अब रेंस के अगले साल मेनिया प्रतिद्वंदी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि दिग्गज के साथ उनकी टक्कर हो सकती है।

Ad

रोमन रेंस और द रॉक के बीच ड्रीम मैच का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। कंपनी ने पिछले कुछ सालों में दोनों के बीच मुकाबले को स्थापित करने की कोशिश की है लेकिन सफलता नहीं मिली। इस साल WrestleMania में मुकाबला होने वाला था लेकिन कोडी रोड्स की वजह से प्लान में बदलाव करना पड़ा। रेंस और रॉक को फिर साथ काम करना पड़ा। नाईट 1 दोनों ने मिलकर कोडी और सैथ रॉलिंस को मात दी थी। वहीं नाईट 2 में हुए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में भी रॉक ने दखलअंदाजी की थी।

Eyes Up Here पॉडकास्ट में फ्रांसिन ने भविष्यवाणी की कि द रॉक WrestleMania 41 के मेन इवेंट में शामिल होंगे। उनका मानना है कि रॉक के सामने रोमन रेंस होंगे। दिग्गज के अनुसार,

द रॉक खुद को WrestleMania 41 में शामिल करने वाले हैं। क्या उनका मुकाबला कोडी रोड्स से होगा या रोमन रेंस से? इन दोनों में से किसी एक से होने की पूरी संभावना है। मुझे लगता है कि द रॉक का सामना रोमन रेंस से होगा। मैं इस वन-ऑन-वन मुकाबले को महसूस कर रही हूं।

youtube-cover
Ad

क्या WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में रोमन रेंस के ऊपर अटैक करेंगे द रॉक?

6 जनवरी, 2025 को Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच ट्राइबल कॉम्बैट मैच होने वाला है। इसमें ट्राइबल चीफ का पद और उला फाला दांव पर होगी। मुकाबले के लिए सभी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि मैच में द रॉक की दखलअंदाजी हो सकती है। वो आएंगे तो फिर बवाल मचना तय है। हो सकता है कि रोमन के ऊपर अटैक रॉक कर दें। वहां से फिर दोनों के बीच मुकाबले की संभावना बन सकती है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications