WWE दिग्गज ने SummerSlam में Roman Reigns vs Jey Uso मैच में हुई सबसे बड़ी खामी बताई, चौंकाने वाला दिया बयान

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Jim Cornette: दिग्गज रेसलिंग मैनेजर जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) ने WWE समरस्लैम (SummerSlam) में जे उसो (Jey Uso) के खिलाफ रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच पर चर्चा की और एक बड़ी खामी की ओर इशारा किया।

Ad

इस प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस का मुकाबला जे उसो के साथ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ। फैंस को इस मैच में बहुत आया। मैच बहुत ही अच्छा रहा और सोलो सिकोआ ने भी दखलअंदाजी की। खैर जे उसो को जिमी उसो की वजह से हार का सामना करना पड़ा। जिमी ने जे को धोखा देते हुए सुपरकिक मार दी थी।

Jim Cornette Experience के हालिया एपिसोड में रेसलिंग दिग्गज ने कहा कि सोलो के लिए मैच में जे उसो पर हमला करने का कोई मतलब नहीं था। कॉर्नेट ने कहा कि घंटी बजने पर जिमी शुरुआत में ही हथियार लेकर बाहर आ सकते थे।

सोलो सिकोआ बाहर आते और रेफरी के सामने आते, क्योंकि यह कोई डीक्यू नहीं है, जे पर हमला करते और उन्हें टेबल पर पटक देते। फिर उन्हें खींचकर वापस रिंग में ले जाते। अगर यह सब ठीक है तो क्यों नहीं किया। इसके बाद जिमी बेसबॉल बैट लेकर बाहर आ जाते? वहां एक खामी मुझे देखने को मिली।

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज पॉल हेमन ने कही थी बड़ी बात

खैर SummerSlam में जैसे-तैसे रोमन रेंस ने अपने टाइटल को रिटेन कर लिया। द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन अभी और आगे चलेगी। फैंस को फिर से कुछ नया देखने को मिलेगा। पॉल हेमन ने शो के बाद ब्लडलाइन को लेकर बड़ा बयान दिया था,

तीसरे से नीचे। मेरा मतलब है, हम बस इस चीज का पता लगा रहे हैं। हमने अभी तक अपनी प्रगति भी नहीं की है। यदि आप अहंकारी दृष्टिकोण अपनाना चाहते हैं, तो मुझे यकीन है कि ट्रिपल एच आपको बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड बताएंगे जो तोड़ दिए गए हैं। और हर शुक्रवार की रात जब हम ब्लू ब्रांड में आते हैं, तो हमें हमेशा बताया जाता है कि यह इसका सबसे बड़ा गेट है, और यह इसका सबसे बड़ा गेट है। यह सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट है, और यह सबसे बड़ा मेनिया है।
हम वहां बैठ सकते हैं और बता सकते हैं कि वास्तव में यह सब किस कारण से हुआ। और यह स्पष्ट रूप से ब्लडलाइन है। और जब मैं ब्लडलाइन कहता हूं, तो मेरा मूलतः मतलब ट्राइबल चीफ रोमन रेंस से हैं। सीखने के लिए और भी बहुत कुछ है। हमें समझने के लिए और भी बहुत कुछ है। हमें महारत हासिल करने के लिए और भी बहुत कुछ है। यह एक कला है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications