WWE Royal Rumble: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) होने वाला है और इसके लिए कंपनी ने धमाकेदार बुकिंग भी की है। कई धमाकेदार मैचों का ऐलान भी WWE ने कर दिया है। हालांकि एक बार फिर फैंस का ध्यान पूरी तरह से दोनों Royal Rumble मैच (मेंस और विमेंस) के ऊपर होने वाला है। इस मैच का महत्व काफी ज्यादा अहम होता है और इसी के साथ रोड टू WrestleMania की शुरुआत होती।Cody Rhodes@CodyRhodes316203838330 मेंस और विमेंस Royal Rumble के लिए कई सुपरस्टार्स ने अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। मेंस रंबल मैच के लिए अभी तक 19 स्टार्स के नाम का अनाउंसमेंट हुआ है और विमेंस रंबल मैच में सिर्फ 12 सुपरस्टार्स का नाम कंफर्म हुआ। इसके अलावा दोनों ही रंबल मैचों के लिए कुछ सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी भी प्लान कर सकती है। हाल ही में इस बात का ऐलान किया गया कि सात महीने से एक्शन से दूर कोडी रोड्स भी इस मैच का हिस्सा होंगे। वो चोटिल होने के कारण फिलहाल कंपनी से दूर चल रहे हैं, लेकिन अब वो पूरी तरह तैयार हैं और इस मैच को जीतते हुए WrestleMania में अपने सपने को पूरा करना चाहेंगे।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Would you like to see Booker T in the Royal Rumble match?1696117Would you like to see Booker T in the Royal Rumble match? https://t.co/X88ksRnD35साथ ही दो मौजूदा चैंपियंस गुंथर और ऑस्टिन थ्योरी ने भी अपनी एंट्री का ऐलान मेंस रंबल मैच के लिए कर दिया है। देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन से 30 मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स इस मैच में पार्ट लेंगे और अंत में इस आइकॉनिक मैच को कौन सा सुपरस्टार जीतने में कामयाब होता है।WWE Royal Rumble 2023 में 30 मेंस रंबल मैच में कौन से सुपरस्टार्स लेंगे हिस्सा?आईसी चैंपियन गुंथर, यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी, रिकोशे, कोफी किंग्सटन, सैंटोस इस्कोबार, सैथ 'फ्रीकिन' रॉलिंस, बॉबी लैश्ले, बैरन कॉर्बिन, रे मिस्टीरियो, कोडी रोड्स, ओमोस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ड्रू मैकइंटायर, शेमस, ब्रॉक लैसनर, डॉमिनिक मिस्टीरियो, ज़ेवियर वुड्स, द मिज़, कैरियन क्रॉस। 11 सुपरस्टार्स की एंट्री का ऐलान अभी नहीं हुआ है। विमेंस Royal Rumble मैच में किन WWE सुपरस्टार्स ने अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया?लिव मॉर्गन, कैंडिस लेरे, रिया रिप्ली, राकेल रॉड्रिगेज़, बेली, डकोटा काई, इयो स्काई, जाया ली, लेसी एवंस, शेना बैज़लर, क्वीन ज़ेलिना वेगा, एमा। 18 विमेंस सुपरस्टार्स की एंट्री का ऐलान अभी नहीं हुआ।आपको बता दें कि पिछले साल मेंस Royal Rumble मैच को ब्रॉक लैसनर ने जीता था, दूसरी तरफ विमेंस Royal Rumble मैच को रोंडा राउज़ी ने जीता था। हालांकि दोनों ही दिग्गज सुपरस्टार्स WrestleMania में अपने-अपने चैंपियनशिप मैच हार गए थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।