WWE हॉल ऑफ फेमर लीटा (Lita) ने कुछ दिन पहले ब्लू ब्रांड में वापसी कर फैंस को सरप्राइज दिया था। इस बार विमेंस रंबल मैच में भी लीटा की एंट्री होगी। लीटा ने विमेंस रंबल मैच में जीत का दावा पहले ही कर दिया था। अब इस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच से पहले वो काफी मेहनत कर रही हैं। इंस्टाग्राम पर लीटा ने अपनी ट्रेनिंग की तस्वीर और वीडियो शेयर की। हैशटैग के जरिए पता चला कि वो अपने सिग्नेचर मूव मूनशॉल्ट को और भी परफेक्ट करने की कोशिश कर रही हैं। लीटा की ये पोस्ट देखकर आपको काफी मजा आएगा। View this post on Instagram Instagram PostWWE दिग्गज लीटा ने पिछले हफ्ते रिंग में वापसी की थी30 जनवरी को Royal Rumble 2022 का आयोजन होगा। इस शो के लिए WWE ने कई बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच यहां WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। इस ड्रीम मैच का इंतजार फैंस कई सालों से कर रहे हैं। सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। इस बार रोमन रेंस के साथ द उसोज नजर नहीं आएंगे।शो में होने वाले मेंस और विमेंस रंबल मैच के लिए कई दिग्गजों ने अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। खासतौर पर इस बार विमेंस रंबल में काफी सरप्राइज फैंस को देखने को मिलेंगे। WWE ने विमेंस रंबल मैच के लिए कई दिग्गजों की एंट्री का ऐलान एक साथ ही कर दिया था। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में लीटा ने वापसी की थी। लीटा ने रंबल मैच में अपनी एंट्री का ऐलान किया था। इसके अलावा उन्होंने शार्लेट फ्लेयर के ऊपर भी अटैक किया था।लीटा ने ये भी कहा कि वो इस बार रंबल मैच जीतकर मेनिया को हेडलाइन करेंगी। ऐसा लग रहा है कि WWE ने उनके लिए आगे भी खास प्लान तैयार किया है। अगर लीटा का लंबे समय तक WWE में रहने का प्लान होगा तो फिर इस बार वो रंबल मैच भी अपने नाम कर सकती हैं। WWE द्वारा ये सरप्राइज फैंस को मिल सकता है।