Money in the Bank: WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन (Liv Morgan) ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank) से पहले रॉ (Raw) में एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) के खिलाफ मिली जीत के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। मॉर्गन लैडर मैच में सात अन्य फीमेल सुपरस्टार्स का सामना करेंगी। ब्लिस के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद उन्होंने अन्य सुपरस्टार्स को एक गंभीर मैसेज भेजा है। RAW Talk में अपनी जीत के बारे में बात करते हुए मॉर्गन ने कहा कि वह ब्रीफकेस जीतने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा,मैं शानदार महसूस कर रही हूं। मैंने आज रात जो भी कहा वह किया। मैंने एलेक्सा ब्लिस को हराया जो अब तक अजेय चल रही थीं। मैं Money in the Bank जीतने जा रही हूं क्योंकि फिलहाल मेरा समय चल रहा है। मुझे वह ब्रीफकेस उतना ही जरूरी है जितनी कि मेरे लिए सांस लेना जरूरी है। मुझे यह हर किसी से अधिक जरूरी है। मुझे लगता है कि मैं पिछले साल ही तैयार थी, लेकिन हर चीज किसी कारण से होती है। मैं लैडर पर चढ़कर वह ब्रीफकेस लेने के लिए एकदम तैयार हूं क्योंकि मुझे ऐसा करने से रोकने के लिए आपको मेरी जान लेनी होगी।अपने फैंस के लिए WWE Money in the Bank ब्रीफकेस जीतना चाहती हैं लिव मॉर्गनWWE रोस्टर की सबसे मशहूर रेसलर्स में से एक होने के बावजूद मॉर्गन अब तक कोई बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं कर सकी हैं। वह 2014 से ही WWE का हिस्सा हैं और उन्होंने 2017 में मेन रोस्टर डेब्यू किया था। पूर्व NXT सुपरस्टार ने कहा है कि वह अपने फैंस के लिए ब्रीफकेस जीतना चाहती हैं। उन्होंने कहा,यह मेरे लिए सबकुछ है। मुझे नहीं पता कि इसे शब्दों में कैसा बताऊं। मैंने अपना पूरा जीवन इसके लिए लगाया है। मेरे लिए सफलता हासिल करने के लिए यह सबकुछ है और मैं इसके सहारे ही अपने फैंस के पास जा सकती हूं जिन्होंने मेरे ऊपर भरोसा जताया है। मेरे फैंस मेरे ऊपर इतना भरोसा दिखाया है कि मुझे लगता है कि मैं उन्हें कुछ नहीं दे पा रही हूं।xavier@xavier21240541I got @YaOnlyLivvOnce for this women’s money in the bank!!! #WWE #WWERaw #MITB61I got @YaOnlyLivvOnce for this women’s money in the bank!!! 💚💚💚💚💼💼💼 #WWE #WWERaw #MITB https://t.co/kxQQ40p0Elलिव मॉर्गन का सामना असुका, बैकी लिंच, एलेक्सा ब्लिस , रेचल रोड्रिगज, लेसी इवांस और शॉट्जी से होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।