"यह गलत है"- फेमस स्टार ने WWE पर उठाए कड़े सवाल, चौंकाने वाले फैसले को लेकर हुए आगबबूला

Ujjaval
लोगन पॉल नाराज हो गए हैं (Photo: WWE.com)
लोगन पॉल नाराज हो गए हैं (Photo: WWE.com)

Logan Paul Not Happy WWE: लोगन पॉल (Logan Paul) काफी बड़े सोशल मीडिया स्टार हैं और अब उन्होंने WWE के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हुए कड़ा सवाल किया है। WWE द्वारा Slammy Awards का आयोजन किया जाता है और इसमें अलग-अलग श्रेणी होती है। सोशल मीडिया स्टार से जुड़े अवॉर्ड में नाम नहीं आने को लेकर लोगन पॉल आगबबूला हो गए।

Ad

WWE ने Slammy Awards में Social Star of the Year खिताब के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इसमें ड्रू मैकइंटायर और चेल्सी ग्रीन को नॉमिनेट किया गया है। लोगन पॉल ने My Brother Is Fighting Anthony Joshua नाम की एक वीडियो पोस्ट की। इसी बीच उन्होंने WWE को आड़े हाथ लिया और उनसे कड़े सवाल किए। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वो WWE को सबसे ज्यादा फायदा कराते हैं और वायरल वीडियो बनाते हैं लेकिन उनका नाम शामिल नहीं किया गया। उन्होंने कहा,

"यह गलत है। इसमें गड़बड़ है। मैं उम्मीदवार तक नहीं हूं? WWE के लिए मुझसे ज्यादा इम्प्रेशन्स कोई नहीं लाया है। कोई भी WWE के बाहर मेरे जितना बड़ा नहीं है। मैं हर हफ्ते व्लॉग डालता हूं। मैं हर इवेंट में वायरल वीडियो बनाता हूं। मैं इस चीज को फॉर्मल रखने की कोशिश करूंगा।"

आप नीचे लोगन पॉल की यह वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE Raw के अगले एपिसोड में लोगन पॉल की होगी वापसी

WWE Raw के अगले एपिसोड में लोगन पॉल की वापसी होने वाली है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डालते हुए बताया था कि वो लंदन, इंग्लैंड में होने वाले Raw के एपिसोड का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने एजे स्टाइल्स को कॉलआउट किया और उनसे मिलने के लिए कहा। बता दें कि इस समय एजे स्टाइल्स और लोगन पॉल के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है।

फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि दोनों ही रेसलर्स WrestleMania 41 में लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। Raw के अगले एपिसोड द्वारा WWE एजे और लोगन के बीच साल के सबसे बड़े इवेंट के लिए मैच को ऑफिशियल कर सकता है। लोगन WrestleMania में हर साल बड़े स्टार्स से लड़ते हैं और इस साल उन्हें एजे के खिलाफ मौका दिया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications