पूर्व चैंपियन अचानक हुआ बुरी तरह चोटिल, WWE से हफ्तों तक रहेंगे बाहर

..
पूर्व चैंपियन चोट के कारण रहेंगे WWE से बाहर
पूर्व चैंपियन चोट के कारण रहेंगे WWE से बाहर

WWE: WWE में पिछले कुछ हफ्ते से द ओसी (The OC) ग्रुप के मेंबर ल्यूक गैलोज़ (Luke Gallows) प्रोग्रामिंग में नहीं दिखे हैं। वहीं, उनके पार्टनर कार्ल एंडरसन (Karl Anderson) स्मैकडाउन (SmackDown) में दिखे थे। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में गैलोज़ के WWE में नहीं दिखने के कारण के बारे में बताया गया है।

Ad

पिछले हफ्ते माइकल कोल ने कमेंट्री के दौरान बताया था कि 39 साल के ल्यूक गैलोज़ को चोट लगी है, जिसके कारण वो शोज से दूर हैं। उनकी चोट के बारे में और कुछ भी खास जानकारी नहीं दी गई थी। Fightful Select ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया कि गैलोज़ को घुटने में चोट लगी है। वो लगभग 6 हफ्ते एक्शन दूर रहेंगे। हालांकि, यह अभी पता नहीं चला है कि उनका इलाज शुरू हो गया है, या नहीं।

Ad

132 किलो के ल्यूक गैलोज़, द ओसी ग्रुप का हिस्सा हैं। जिसमें उनके साथ एजे स्टाइल्स, कार्ल एंडरसन और मीचीन हैं। गैलोज़ ने अपना आखिरी मैच कनाडा में हुए लाइव इवेंट में लड़ा था, जहां उनका सामना स्टाइल्स और कार्ल के साथ टीमअप करके ऑस्टिन थ्योरी, सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर और शैल्टन बेंजामिन से हुआ था।

WWE SmackDown में AJ Styles पर हुआ खतरनाक हमला

16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने SmackDown की शुरूआत की और ब्लडलाइन को चेतावनी दी थी। उन्होंने अपने पार्टनर के रूप में एजे स्टाइल्स का नाम लिया। थोड़ी देर बाद रिंग में एजे ने एंट्री की और द ब्लडलाइन को मैच के लिए चुनौती दी। जिमी उसो और सोलो सिकोआ स्टेज के आगे तक जरूर आए लेकिन रिंग से दूर ही रहे थे।

शो के मेन इवेंट में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट के दौरान बैकस्टेज जिमी उसो और सोलो सिकोआ ने एजे स्टाइल्स पर खतरनाक हमला कर दिया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। रोमन के भाइयों का कहर यहीं तक नहीं रुका और उन्होंने शो खत्म होने से थोड़ी देर पहले जॉन सीना पर भी बड़ा हमला किया था। अब देखना होगा कि जॉन का नया पार्टनर कौन होगा और स्टाइल्स कब तक WWE में दोबारा वापसी कर पाते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications