कुछ दिन पहले ये खबर आ रही थी कि इस बार सर्वाइवर सीरीज में NXT की तरफ से ट्रिपल एच भी रिंग में उतर सकते हैं। क्रिएटिव टीम भी ऐसा ही चाहती है। लेकिन ट्रिपल एच ने इन बातों को नकार दिया। उन्होंने कहा कि NXT सुपरस्टार्स ने काफी मेहनत की है, तो वो सर्वाइवर सीरीज में रिंग में नहीं उतरेंगे। ट्रिपल एच ने ये कहा कि यहां पर कई युवा सुपरस्टार्स है जिन्होंने यहां के लिए काफी मेहनत की है। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि वो रिंग में आएंगे लेकिन परपेक्ट टाइम पर लेकिन ये अभी सही वक्त नहीं है। ये भी पढ़ें:- WWE NXT रिजल्ट्स, रॉ और स्मैकडाउन सुपरस्टार्स ने किया जबरदस्त अटैक, लैडर मैच में हुई चैंपियन की जीतट्रिपल एच ने ये भी कहा कि NXT की तरफ से अंतिम सदस्य के बारे में पीपीवी के दिन ही बताया जाएगा। और ये काफी बड़ा सरप्राइज होगा,जिससे फैंस खुश हो जाएंगे। One member of team NXT will be revealed "the day of." He says it will be epic and people will be excited.— Sean Ross Sapp of Fightful.com (@SeanRossSapp) November 20, 2019रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स के नामों का एलान पहले ही हो चुका है। NXT की तरफ से कोई खुलासा अभी नहीं किया गया है। इस बार NXT के पास अपना दबदबा बनाने का पूरा मौका है। ट्रिपल एच ने सरप्राइज की बात कहकर इस पीपीवी के लिए और उत्सुकता बढ़ा दी है। वैसे भी ये हमेशा बड़ा पीपीवी होता है। इस बार NXT भी इसमें शामिल किया गया है, जिस वजह से और मजा आ रहा है। हर हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन में घमासान हो रहा है। सर्वाइवर सीरीज से पहले स्मैकडाउन का एक एपिसोड होना बांकी है। इसमें भी फैंस को मजा आने वाला है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं