'मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है' UFC स्टार ने WWE दिग्गज Triple H के साथ फोटो शेयर करते हुए क्या कहा?

UFC स्टार ने WWE COO ट्रिपल एच के साथ फोटो शेयर की है
UFC स्टार ने WWE COO ट्रिपल एच के साथ फोटो शेयर की है

Triple H: WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर (COO) ट्रिपल एच (Triple H) हाल ही में फेमस प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट माइकल चैंडलर (Michael Chandler) के साथ नजर आए हैं। माइकल Raw के हालिया एपिसोड का हिस्सा बने थे।

Ad

UFC ने इस समय माइकल चैंडलर को साइन कर रखा है। वो UFC में लाइटवेट डिवीजन का हिस्सा हैं। The Ultimate Fighter 31 में कॉनर मैक्ग्रेगर और माइकल चैंडलर की टीम के बीच गर्मागर्मी देखी गई थी, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि इस साल दोनों स्टार्स के बीच फाइट हो सकती है।

Raw के एपिसोड में माइकल चैंडलर ने कॉनर मैक्ग्रेगर को फाइट के लिए चैलेंज किया था। उन्होंने कहा है कि कॉनर को एक बार फिर से UFC रिंग में वापस आना है, क्योंकि अभी कुछ चीज़ें रह गई हैं। इस सैगमेंट के बाद माइकल चैंडलर ने ट्रिपल एच के साथ बैकस्टेज की कुछ फोटो को शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने मजाक करते हुए कहा है कि उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,

"मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है।"
Ad

WWE हॉल ऑफ फेमर The Undertaker ने Triple H के काम की तारीफ की

WWE हॉल ऑफ फेमर द अंडरटेकर अपने करियर के दौरान कई बार ट्रिपल एच का सामना कर चुके हैं। इसी बीच Six Feet Under पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने ट्रिपल एच की तारीफ की। उन्होंने कहा है कि WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर बनने के बाद उन्होंने शानदार काम किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रिपल एच नए स्टार्स को गाइड करने के लिए सही इंसान हैं। ट्रिपल एच को लेकर बैकस्टेज कोई भी बुरी बात भी नहीं करता है। वहां का माहौल अच्छा है।

बैकस्टेज अपनी जिम्मेदारी के अलावा ट्रिपल एच इस समय लाइव टीवी पर भी काफी ज्यादा एक्टिव हैं। वो कोडी रोड्स और द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन का भी हिस्सा बन गए हैं। बता दें कि WrestleMania 40 में रोमन रेंस अपना टाइटल कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में ट्रिपल एच और ज्यादा लाइव टीवी का हिस्सा बन सकते हैं। ये देखना दिलचस्प रहेगा कि वो किस तरह से खुद को इस स्टोरीलाइन में बुक करते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications