WWE में पूर्व AEW चैंपियन के डेब्यू को लेकर आया चौंकाने वाला अपडेट, Triple H देंगे फैंस को तोहफा?

..
क्या ट्रिपल एच देंगे WWE यूनिवर्स को बड़ा सरप्राइज़?
क्या ट्रिपल एच देंगे WWE यूनिवर्स को बड़ा सरप्राइज़?

Triple H: WWE में लंबे समय से क्रिएटिव कंट्रोल दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) के हाथों में है। द गेम दुनियाभर से बेहतरीन टैलेंट्स को कंपनी में लाने के लिए जाने जाते है। हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन कैनी ओमेगा (Kenny Omega) WWE में कदम रख सकते हैं।

Ad

पिछले हफ्ते आई कुछ खबरों की मानें, तो AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद WWE कैनी ओमेगा को साइन करने में बहुत दिलचस्पी दिखा रहा है। AEW के साथ ओमेगा का रिश्ता अभी भी मजबूत है। Wrestling Observer Newsletter पर डेव मैल्टज़र ने बताया कि कैनी की AEW के साथ नई डील अभी फाइनल नहीं हुई है। इसके साथ ही ओमेगा की WWE और दूसरे कुछ प्रमोशन्स के साथ बातचीत चल रही है। अगर ओमेगा WWE में आते हैं, तो यह ट्रिपल एच की ओर से फैंस के लिए बड़ा तोहफा होगा।

Ad

AEW के फाउंडिंग मेंबर होने के बावजूद ओमेगा के WWE में जाने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है। AEW के पूर्व एग्जीक्यूटिव कोडी रोड्स ने पिछले साल WrestleMania 38 में शानदार वापसी की थी। WWE में आने के बाद अमेरिकन नाईटमेयर को फैंस का बहुत सपोर्ट मिला है।

Triple H के पूर्व साथी और WWE हॉल ऑफ फेमर Ric Flair ने Tony Khan के बारे में दिया बयान

अगर कैनी ओमेगा के WWE में आने की खबरें सच होती हैं, तो निश्चित ही यह कंपनी के इतिहास की सबसे बड़ी साइनिंग्स में से एक होगी। WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर चाहते हैं कि ओमेगा WWE में दिखें। इसके अलावा उन्होंने AEW प्रेसीडेंट टोनी खान के बारे में भी अपने विचार सामने रखे हैं। उन्होंने कहा,

"मुझे उम्मीद है कि वो (WWE) कैनी ओमेगा को साइन कर सकते हैं। अगर मैं टोनी खान होता, तो मेरे नेतृत्व में काम करने वाला सुपरस्टार सभी को चुप करता। आपको यह लगता है कि विंस मैकमैहन यह बर्दाश्त करते? मेरे हिसाब से टोनी को अपनी कंपनी से बहुत लगाव है। जैसे वो फुटबॉल के साथ जुड़े हैं, वैसे ही वो अपनी कंपनी के साथ जुड़ गए हैं, लेकिन उन्हें इसका आभास ही नहीं है कि क्या हो रहा है।"

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications