WWE SummerSlam में Randy Orton की संभावित वापसी पर आया बड़ा अपडेट, Vince McMahon द वाइपर को लेकर करेंगे सभी हदें पार?

Pankaj
WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन को लेकर बड़ी खबर
WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन को लेकर बड़ी खबर

Randy Orton: WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) चोट के कारण लंबे समय से रिंग से बाहर चल रहे हैं, उन्होंने आखिरी बार पिछले साल मई में ब्लू ब्रांड में मैच लड़ा था। एक नई रिपोर्ट में ऑर्टन के स्वास्थ्य और इस साल के समरस्लैम (SummerSlam) इवेंट के लिए उनकी संभावित स्थिति दोनों का खुलासा हुआ है।

Ad

फाइटफुल सेलेक्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार रैंडी ऑर्टन को वर्तमान में WWE के क्रिएटिव प्लान में शामिल नहीं किया गया है और उन्हें अभी तक मेडिकली क्लियर नहीं किया गया है। हालांकि बात यह भी सामने आई है कि द वाइपर स्क्वॉयर सर्कल में वापसी करने के लिए दृढ़ है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ऑर्टन ने अभी तक रिंग में वापसी के लिए ट्रेनिंग शुरू नहीं की है। सबसे बड़ी बात है कि विंस मैकमैहन SummerSlam 2023 में ऑर्टन की वापसी को वास्तविकता बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। यह बात भी रिपोर्ट में बताई गई है। अब यहां से एक बात समझ आ रही है कि अगर विंस ने ठान लिया है तो फिर रैंडी की वापसी जरूर होगी। उनकी वापसी के लिए SummerSlam 2023 से अच्छी जगह कोई और नहीं होगी। फैंस को वो वापसी कर सरप्राइज दे सकते हैं।

Ad
Ad

WWE में रैंडी ऑर्टन ने अभी तक बहुत नाम कमाया

रैंडी ऑर्टन ने पिछले साल WWE में 20 साल पूरे किए थे। 2002 के मिड में मेन रोस्टर में आने के तुरंत बाद मैकमैहन ने ऑर्टन को पुश दे दिया। उन्हें बतिस्ता, रिक फ्लेयर और ट्रिपल एच के साथ एवोल्यूशन में रखा गया था। इसके बाद कभी भी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। कंपनी में उन्हें बहुत सफलता मिली। अब वो कंपनी के बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं।

SummerSlam में इस साल कंपनी ने कुछ ना कुछ बड़ा सरप्राइज तो जरूर रखा होगा। शायद वो सरप्राइज रैंडी ऑर्टन हो सकते हैं। उनकी वापसी होगी तो फिर फैंस को मजा आएगा। लंबे समय बाद उन्हें रिंग में देखकर फैंस भी खुश हो जाएंगे। कंपनी ने भी कुछ ना कुछ प्लान उनके लिए जरूर बनाया होगा। अब देखना होगा कि उनकी वापसी होगी या नहीं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications