Triple H and CM Punk: WWE के द्वारा ट्रिपल एच (Triple H) को नया क्रिएटिव हेड बनाने के बाद रोस्टर में कई बदलाव देखने मिले हैं। कंपनी में कई पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने वापसी की है। हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक (CM Punk) फिर से एक बार स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन (WWE) में दिखाई दे सकते हैं।सभी जानते हैं कि ट्रिपल एच और सीएम पंक एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं। इसके बावजूद अगर पंक AEW छोड़ते हैं, तब कंपनी के चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच, पंक की WWE में वापसी के पूरी तरह खिलाफ नहीं हैं। हालांकि, कंपनी के अंदर कुछ लोग ऐसे हैं, जो पूर्व ECW चैंपियन की वापसी नहीं चाहते हैं।AEW में सीएम पंक के भविष्य के बारे में कई अफवाहें सामने आई हैं। All Out प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद पंक का कैनी ओमेगा और द यंग बक्स के साथ झगड़ा हो गया था। इसके बाद से पंक अभी तक AEW में नज़र नहीं आए हैं। इस बवाल के बाद पंक से AEW चैंपियनशिप वापस छीन ली गई थी। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, टोनी खान की कंपनी पंक का कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने के बारे में सोच रही है। AEW के अंदर ही कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो नहीं चाहते हैं कि पूर्व AEW चैंपियन वापस आएं।WWE में सीएम पंक को वापस लाना चाहते हैं ट्रिपल एचPWTorch के वेड केलर ने अपने पॉडकास्ट में बताया कि ट्रिपल एच, विंस मैकमैहन की तुलना में सीएम पंक को WWE में वापस लाने के ज्यादा पक्ष में हैं। वेड ने कहा कि विंस, पंक को बड़े स्टार की तरह नहीं देखते थे। इसके उलट ट्रिपल एच फैंस की सुनना पसंद करते हैं और कंपनी के लिए क्या फायदेमंद है, यह भी जानते हैं। इसके साथ की कंपनी में पंक की वापसी के विरोध में भी कुछ लोग खड़े हैं। उन्होंने कहा, "कंपनी के अंदर ही कोई है जो पॉल लेवेक (ट्रिपल एच) के इस निर्णय को बदलने में लगा हुआ है। भले ही इससे कंपनी को फायदा हो सकता है लेकिन वो पंक को कंपनी का हिस्सा नहीं बनने देना चाहते हैं।"Let Them Wrestle@LetThemWrestlehey remember when eddie kingston torched cm punk without telling a single lie6298839WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।