WWE Bad Blood में होने वाले Roman Reigns के टैग टीम मैच का नतीजा आया सामने? दिग्गज की भविष्यवाणी

WWE
WWE Bad Blood में होगा शानदार टैग टीम मैच (Photo: WWE.com)

Roman Reigns Tag Team Match Ending Discussed: WWE Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 5 अक्टूबर को होगा। कंपनी द्वारा इस शो के लिए कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है। इवेंट में सबसे बड़ा मुकाबला रोमन रेंस (Roman Reigns) का होगा। रोमन और कोडी रोड्स की टक्कर सोलो सिकोआ और जेकब फाटू से होगी। इस टैग टीम मैच के खतरनाक होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। फैंस अभी से मुकाबले के नतीजे के बारे में सोचने लग गए हैं। WWE हॉल ऑफ फेमर मार्क हेनरी ने भी बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।

Ad

SmackDown का लेटेस्ट एपिसोड बहुत ही जबरदस्त रहा। रोमन रेंस ने वापसी कर ब्लडलाइन को सबक सिखाया। हालांकि, उनका और जेकब फाटू का ब्रॉल फैंस को देखने को नहीं मिला। शो के अंत में पता चला कि रोमन और कोडी आगे साथ में काम करते हुए नज़र आएंगे। दोनों ने सिकोआ और फाटू के खिलाफ टैग टीम मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। ये काफी चौंकाने वाला पल देखने को मिला था।

Ad

Busted Open पॉडकास्ट में मार्क हेनरी ने धमाकेदार टैग टीम मैच के अंत के बारे में चर्चा की। उनका मानना है कि रेंस को ब्लडलाइन द्वारा धराशाई किया जा सकता है और अंत में जेकब फाटू या सोलो सिकोआ द्वारा पिन किया जा सकता है। हेनरी ने सीधा-सीधा कह दिया है कि रोमन और कोडी की हार होगी। दुनिया के सबसे ताकतवर रेसलर के अनुसार,

मुझे पता है कि सोलो सिकोआ पिन के लिए जाएंगे, चाहे पूरा काम जेकब फाटू ने किया हो। कोडी रोड्स की हालत खराब होगी और उनसे दोगुनी रोमन रेंस की। जेकब कवर करने जाएंगे लेकिन सोलो खुद पिन की मांग करेंगे। अगर ऐसा हुआ तो फिर रेसलिंग में काफी बदलाव आ जाएगा। रोमन को किसी ने पिन किया है ना? हां।
Ad

WWE WrestleMania XL में हुई थी रोमन रेंस की हार

रोमन रेंस और ब्लडलाइन की राइवलरी में आगे बहुत कुछ देखने को मिलेगा। कोडी रोड्स और रेंस के साथ आने से फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है। आप सभी को पता है कि WrestleMania XL में कोडी ने ही रेंस के ऐतिहासिक 1316 दिनों के टाइटल रन का अंत किया था। किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि इसके करीब चार महीने बाद ही दोनों साथ में काम करते हुए दिखेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications