WWE NXT ने अगले हफ्ते के एपिसोड के लिए तीन जबरदस्त मैचों का ऐलान कर दिया है। ब्रॉनसन रीड (Bronson Reed) के लिए एक जबरदस्त और रोमांचक मैच की घोषणा सबसे प्रमुख है।Three HUGE matches for next week’s #WWENXT!!!Next Tuesday, 8pm ET on @USA_Network! #WeAreNXT https://t.co/0SvhBHPf4U— Triple H (@TripleH) April 21, 2021इस मैच के लिए ब्रॉनसन रीड का सामना ऑस्टिन थ्योरी से होगा। अगर ब्रॉनसन रीड यह मैच जीतने में कामयाब होते हैं तो, उनके पास NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप जीतने का एक मौका हो सकता है और वो जॉनी गार्गानो को चैलेंज कर पाएंगे।इसके अलावा कुशीदा ने इस हफ्ते खिताब को सफलतापूर्वक रिटेन किया था। अब अगले हफ्ते वो MSK के साथ टीम बनाकर लिगाडो डेल फैंटासमा का सामने करने वाले हैं। साथ ही में मर्सिडीज मार्टिनेज भी एक जबरदस्त मैच में डकोटा काई का सामना करने वाली हैं। NXT में मर्सिडीज मार्टिनेज ने स्पष्ट किया कि वह सबसे पहले गोंजालेज के दोस्त डकोटा काई को हराएंगी, और बाद में फिर NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए रक़ेल गोंजालेज को चुनौती देंगी।.@RealMMartinez's Plan: Step 1: Take @DakotaKai_WWE out.Step 2: Challenge @RaquelWWE for the #WWENXT #WomensTitle. pic.twitter.com/FVd8INo2Gg— WWE NXT (@WWENXT) April 21, 2021अब यह देखना बहुत दिलचस्प होगा, क्योंकि मर्सिडीज मार्टिनेज डकोटा काई को हराने में कामयाब होती है तो जल्द वह रक़ेल गोंजालेज का सामना कर सकती हैं।यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार जिन्हें WrestleMania 37 में हारने के बावजूद नुकसान की जगह फायदा ही होगाक्या ब्रॉनसन रीड एक बार फिर WWE NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप शॉट हासिल कर पाएंगेब्रॉनसन रीड को NXT नॉर्थ अमेरिकन चैम्पियनशिप जीतने के लिए यह मैच जीतना बहुत आवश्यक है। ब्रॉनसन रीड के NXT में इस हफ्ते के एपिसोड में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन के साथ बैकस्टेज टकराव के बाद उन्हें एक संभावित टाइटल मैच दिया जा सकता है।Ah, sure m9.#WWENXT https://t.co/etUKJhEMkD— Bronson Reed (@bronsonreedwwe) April 21, 2021इस सप्ताह के दौरान कुशीदा ने ओनी लोर्कन के खिलाफ अपनी क्रूजरवेट चैम्पियनशिप को सफलतापूर्वक बचाव किया। अपनी चैम्पियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव करने के बाद कुशीदा पर हमला हुआ और कुशीदा को बचाने के लिए MSK सामने आए।अगले हफ्ते होने वाले एपिसोड के लिए एमएसके और कुशीदा एक टैग टीम मैच में लेगाडो लिगाडो डेल फैंटासमा का सामना करेंगे।We like where this is headed... 😏#WWENXT @KUSHIDA_0904 @NashCarterWWE @WesLee_WWE @EscobarWWE @RaulMendozaWWE @joaquinwilde_ pic.twitter.com/rdvnFtsrsR— WWE NXT (@WWENXT) April 21, 2021निश्चित ही WWE ने NXT के अगले एपिसोड को शानदार बनाने के लिए बेहतरीन मैचों को बुक कर दिया है और फैंस को अगले हफ्ते का इंतजार है। यह भी पढ़ें: WrestleMania 37 में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ करारी हार मिलने के बाद शेन मैकमैहन की पहली प्रतिक्रिया सामने आईWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं