मैट रिडल और ब्रॉक लैसनर की कहानी काफी पुरानी है क्योंकि बार बार मैट रिडल, ब्रॉक लैसनर को ललकार रहे हैं। NXT सुपरस्टार मैट रिडल ने हाल ही में बोला था कि रॉयल रंबल 2020 में सब प्लान के मुताबिक चल रहा है। बताया जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर और मैट रिडल के बीच रॉयल रंबल बैकस्टेज कुछ तकरार हुआ था। ये भी पढ़ें-Royal Rumble में वापसी करने वाले ऐज के WWE कॉन्ट्रैक्ट पर अहम जानकारी सामने आईNXT सुपरस्टार मैट रिडल काफी बार बोल चुके हैं कि वो एक दिन ब्रॉक लैसनर को रिटायर करना चाहते हैं। मैट रिडल बार बार सोशल मीडिया और इंटरव्यू पर WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर को चुनौती दे रहे हैं। हालांकि ये WWE की स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं है। Talk Sport के रिपोर्टर एलेक्स मैक्कार्थी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि लैसनर ने मैट रिडल को रॉयल रंबल में साफ किया था कि वो दोनों WWE में कभी आमने-सामने नहीं होंगे। तुम्हें मेरा नाम और मुझे टैग करना बंद करना होगा क्योंकि मैं और तुम दोनों एक साथ कभी काम नहीं करने वाले हैं।मैट रिडल को रॉयल रंबल 2020 में देखा गया था हालांकि वो कुछ ज्यादा नहीं कर पाए। रिडल सिर्फ 41 सेकेंड्स तक रिंग में अपने आप को रख पाए थे। मैच रिडल को किंग कॉर्बिन ने एलिमिनेट किया था। वहीं मैट रिडल ने एक फोटो पोस्ट की जो रॉयल रंबल से पहले की है। This is a pic from this years 2020 Royal Rumble, as you can tell by my face everything went according to plan #sarcasm #bro pic.twitter.com/k8wuCZSIDF— matthew riddle (@SuperKingofBros) January 28, 2020ब्रॉक लैसनर वो सुपरस्टार हैं जिन्होंने दो NXT सुपरस्टार्स के साथ बहस की है। पहले कीथ ली , जिनको लैसनर ने रॉयल रंबल में जल्द एलिमिनेट कर दिया था। बताया ये भी जा रहा है कि कीथ ली रॉयल रंबल के बाद बैकस्टेज काफी गुस्से में थे। खैर, काफी वक्त से कयास लगाया जा रहा है कि लैसनर और रिडल आमने-सामने होंगे लेकिन अब ब्रॉक ने साफ कर दिया है ये मुमकिन नहीं है, देखना होगा कि अब आगे क्या होता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं