Gunther: WWE Money in the Bank 2023 को अब ज्यादा समय नहीं बचा है। 1 जुलाई को इसका आयोजन लंदन में होगा। कुछ बड़े मैच फैंस को इस प्रीमियम लाइव इवेंट में देखने को मिलेंगे। एक और बड़े मैच का ऐलान कंपनी द्वारा ऑफिशियल कर दिया गया है। गुंथर (Gunther) अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को मैट रिडल (Matt Riddle) के खिलाफ डिफेंड करेंगे।गुंथर ने पिछले साल मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। बहुत जल्द उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत ली थी। इसके बाद से अभी तक उनका टाइटल रन जबरदस्त चल रहा है। 380 दिन से ज्यादा उन्हें चैंपियन के रूप में हो गए। कुछ बड़े सुपरस्टार्स को अभी तक उन्होंने हराया। कंपनी द्वारा गुंथर को आने वाले समय में बड़ा पुश दिया जाएगा। कंपनी ने इस बात के संकेत दे दिए। इस साल मेंस रॉयल रंबल मैच में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।WWE Money in the Bank में Gunther को मिलेगी कड़ी चुनौतीगुंथर के पास Money in the Bank में अब बड़ी चुनौती होगी। मैट रिडल उन्हें अच्छी टक्कर देंगे। WWE ने दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। पिछला साल रिडल के लिए कंपनी में अच्छा नहीं रहा। अब वो नए अंदाज में रिंग में काम कर रहे हैं। कंपनी द्वारा उन्हें पुश भी दिया जा सकता है। इस लिहाज से देखा जाए तो वो टाइटल भी जीत सकते हैं।CrispyWrestling@CrispyWrestleWWE has officially confirmed Matt Riddle vs Gunther is happening at Money In The Bank92197WWE has officially confirmed Matt Riddle vs Gunther is happening at Money In The Bank https://t.co/vSgStPleWEएक बात तो तय है कि गुंथर और रिडल के मैच में फैंस को मजा आएगा। दोनों रिंग में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं। तगड़ा एक्शन रिंग में जरूर देखने को मिलेगा। कंपनी ने इस मुकाबले के लिए कुछ सरप्राइज भी प्लान जरूर किया होगा। ऐसा हुआ तो फिर फैंस को मजा आएगा।पहले कहा जा रहा था कि गुंथर की सिंगल्स राइवलरी ड्रू मैकइंटायर के साथ शुरू होगी। हालांकि WrestleMania 39 के बाद से वो WWE टीवी पर नज़र नहीं आए। कहा जा रहा है कि Money in the Bank में वो वापसी कर सकते हैं। इस मुकाबले में उनकी एंट्री हो सकती है।GUNTHER@Gunther_AUT119089https://t.co/qI4Pb0HJoGWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।