Mia Yim: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में मिया यिम (Mia Yim) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली। वो जजमेंट डे (Judgement Day) और OC के सैगमेंट में नज़र आईं। उन्होंने यहां पर ओरिजिनल क्लब का साथ देकर हील स्टार्स की बुरी हालत की। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि मिया इस तरह से वापसी करेंगी।WWE Raw में मिया यिम ने वापसी करके OC का दिया साथSportskeeda Wrestling@SKWrestling_It's far from over between The O.C. & Judgement Day! #WWERaw #WWE164It's far from over between The O.C. & Judgement Day! #WWERaw #WWE https://t.co/wIW1zmHvzjसैथ रॉलिंस ने एक ओपन चैलेंज रखा था और इसका जवाब जजमेंट डे ने दिया। फिन बैलर और सैथ रॉलिंस के बीच मैच होने वाला था। हालांकि, ओरिजिनल क्लब ने एंट्री की और आकर जजमेंट डे को कंफ्रंट किया। एजे स्टाइल्स ने बताया कि हमेशा ही वो जजमेंट डे को कड़ी टक्कर देते हैं। हालांकि, रिया रिप्ली सभी चीज़ें बदल देती हैं।उन्होंने Crown Jewel 2022 का उदाहरण देते हुए बताया कि वो और गुड ब्रदर्स लगभग जीत ही गए थे। हालांकि, रिप्ली ने उनके लिए चीज़ों को खराब किया था। स्टाइल्स ने बताया कि वो इन चीज़ों से थक गए हैं और उन्होंने कोई समाधान देख लिया है। रिया रिप्ली इस बीच रिंगसाइड पर थीं और पीछे से मिया यिम ने हुडी में एंट्री करके रिप्ली पर हमला किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Mia Yim returned on #WWERaw and aligned with The OC!#WWE4516Mia Yim returned on #WWERaw and aligned with The OC!#WWE https://t.co/l0at3dAzOjबाद में जजमेंट डे और OC के बीच भी ब्रॉल देखने को मिला। इस ब्रॉल में बेबीफेस सुपरस्टार्स का पलड़ा भारी रहा और मिया ने उनका साथ दिया। अब OC के पास जजमेंट डे से बदला लेने का पूरा चांस है। तीनों मेंस सुपरस्टार्स और एक-एक विमेन रेसलर्स की बराबरी हो गई है। अब यह स्टोरीलाइन सही तरह से खत्म हो पाएगी।सभी को लग रहा था कि स्टाइल्स अपनी मदद के लिए किसी को जरूर लाएंगे। फैंस को लग रहा था कि बेथ फीनिक्स आ सकती हैं क्योंकि उनका रिप्ली के साथ मैच टीज़ हुआ था। हालांकि, मिया यिम की वापसी हुई। उन्हें पिछले साल WWE ने रिलीज कर दिया था और वो Impact Wrestling में काम करते हुए नज़र आई थीं। कुछ समय पहले उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ था और इसी कारण उनकी WWE में वापसी के चांस थे। हालांकि, उनका अचानक से रिटर्न जरूर शॉकिंग साबित हुआ।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_NEUTRALIZED! #WWERaw #WWE #MiaYim2810NEUTRALIZED! #WWERaw #WWE #MiaYim https://t.co/ZAnYSYaFNHWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं