3 खूबसूरत महिलाएं जिन्हें WWE दिग्गज The Undertaker डेट कर चुके हैं 

WWE, The Undertaker, Michelle McCool, Sara Calaway, Jodi Lynn,
द अंडरटेकर की पत्नी हैं मिशेल मैक्कूल (Photo: WWE.com)

The Undertaker Dating History: द अंडरटेकर (The Undertaker) को WWE इतिहास के महानतम रेसलर्स में से एक माना जाता है। डैडमैन का रेसलिंग इंडस्ट्री पर काफी प्रभाव रहा है और कई रेसलर्स उन्हें अपना प्रेरणास्रोत बता चुके हैं। अगर फिनॉम के पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो वो असल जिंदगी में कई महिलाओं को डेट कर चुके हैं। यही नहीं, दिग्गज की कई शादियां भी हो चुकी हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 खूबसूरत महिलाओं का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE दिग्गज द अंडरटेकर डेट कर चुके हैं।

Ad

3- WWE दिग्गज द अंडरटेकर असल जिंदगी में जोडी लिन को डेट कर चुके हैं

Ad

द अंडरटेकर जब 1980 के दशक में प्रोफेशनल रेसलिंग इंडस्ट्री में स्थापित होने की कोशिश कर रहे थे तो उनकी मुलाकात जोडी लिन से हुई थी। अंडरटेकर ने जोडी को काफी समय तक डेट करने के बाद उनसे 1989 में शादी कर ली थी। इस कपल के घर साल 1993 में बेटे ने जन्म लिया था जिसका नाम गनर था। बता दें, फिनॉम और लिन एक दशक तक शादीशुदा रहे थे। इसके बाद इन दोनों ने तलाक लेते हुए अलग होने का फैसला किया था।

2- WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने अपनी फैन को डेट किया था

Ad

सारा फ्रैंक, द अंडरटेकर की फैन हुआ करती थीं। इन दोनों की मुलाकात साल 1999 में सैन डिएगो में एक ऑटोग्राफ सेशन के दौरान हुई थी। इसके बाद अंडरटेकर ने सारा को डेट करना शुरू कर दिया था और 2000 में इन दोनों ने आखिरकार शादी कर ली थी। बता दें, फ्रैंक का WWE टीवी पर फिनॉम के स्टोरीलाइन में काफी इस्तेमाल किया गया था। यही नहीं, सारा फ्रैंक को 20 अगस्त 2001 को Raw Is War के एक एपिसोड में डायमंड डैलस पेज को हराने के लिए बुक किया गया था। द अंडरटेकर-सारा फ्रैंक की शादी 7 साल टिकी थी और इस कपल के घर दो बेटियों ने जन्म लिया था। इन दोनों ने साल 2007 में तलाक लेते हुए रिश्ते को खत्म कर दिया था।

1- WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने खुद से 15 साल छोटी मिशेल मैक्कूल को डेट किया था

द अंडरटेकर और मिशेल मैक्कूल की मुलाकात WWE में साल 2007 में हुई थी। अंडरटेकर पहली मुलाकात में ही मिशेल पर फिदा हो गए थे और उन्हें डेट करना शुरू कर दिया था। फिनॉम ने कई महीनों तक मैक्कूल के साथ रिलेशनशिप को गुप्त रखने के बाद आखिरकार इसे सार्वजनिक कर दिया था। बता दें, डैडमैन और मिशेल मैक्कूल ने आखिरकार साल 2010 में शादी कर ली थी। ये दोनों अभी भी पति-पत्नी हैं। यही नहीं, द अंडरटेकर की मिशेल से काया फेथ कैलावे नाम की एक बेटी भी है। इन दोनों ने एक लड़के को भी गोद लिया है जिसका नाम कोल्ट रखा गया है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications