प्रो रैसलिंग शीट्स के रायेन सेटिन की माने तो माइक और मरिया केनलिस ने हाल ही में WWE से रिलीज़ किए जाने की मांग की हैं।यह उन्हें WWE छोड़कर किसी दूसरे प्रोमोशन का रुख करने के बारे सोचने वाले सबसे पहले सुपरस्टार्स में से एक बनाती हैं।माइक और मरिया के WWE के साथ जुड़ने की खबर ने बहुत सारे लोगों को भौंचक्का किया था कयोंकि उन्हें लग रहा था कि WWE के स्टेक्ड रोस्टर में इन दोनों के लिए कोई जगह नहीं होगी।मरिया की प्रेगनेंसी और माइक के ड्रग रिहैबिलिटेशन की वजह से इन दोनों को लंबे समय तक टेलीविजन से दूर रखा गया। हाल ही में इस जोड़ी को 205 लाइव का हिस्सा बनाया गया है जिसके बारे में माइक और मरिया ने अपने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की हैं:Sometimes you just got to stand up for yourself. Know your self worth. https://t.co/rBdmvK2kQb— Mike Kanellis (@RealMikeBennett) January 10, 2019So why is this guy not on TV? SMH https://t.co/lssPPMlubE— MariaKanellisBennett (@MariaLKanellis) January 15, 2019प्रो रैसलिंग शीट के रिपोर्ट के मुताबिक माइक और मरिया केनलिस ने WWE के अधिकारियों से अपने कॉनट्रैक्ट के रिलीज किए जाने की मांग की हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक माइक WWE में अपने पोजीशन से काफी नाराज़ है और उन्होंने कुछ हफ्ते पहले WWE से रिलीज़ किए जाने की मांग करने का फैसला लिया।माइक केनलिस ने प्रो रैसलिंग टीस पर फिर से टी-शर्ट बेचना शुरू किया हैं।अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि WWE माइक और मरिया की मांग को मानती है या नहीं लेकिन रोवर्ट और Squared Circle Sirens के कैसी माइकल की माने तो WWE ने माइक और मरिया की मांग को खारिज कर दिया हैं।Heard from three separate people that WWE denied the Kanellis's release.— rovert (@SoDuTw) January 17, 2019REQUESTED and GRANTED are different things.— casey (@ifyouseekcasey) January 17, 2019फिलहाल ऐसा लग रहा है कि माइक और मरिया को अपना कॉनट्रैक्ट खत्म होने तक WWE में ही रहना पड़ेगा।कोडी और यंग बक्स के साथ उनके रिश्ते और माइक के हालिया ट्विटर पोस्ट को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वह अपने WWE कॉनट्रैक्ट के खत्म होने के बाद All Elite Wrestling का रुख कर लेंगे।लेखक- डैनियल वुड , अनुवादक - संजय दत्ता #tbt pic.twitter.com/maPWV0LSB7— Mike Kanellis (@RealMikeBennett) January 3, 2019Get WWE News in Hindi Here