WWE कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न हुई कठिन परिस्थितियों के बावजूद भी सभी प्रो रेसलिंग फैंस के लिए बेहतरीन टीवी शो देने की कोशिश कर रही है ताकि फैंस का मनोरंजन हो सके। अब कंपनी की नजर इस महीने होने वाले मनी इन द बैंक (Money In The Bank) पीपीवी 2020 पर है और इस इवेंट के लिए कंपनी ने बहुत से अच्छे मैच बुक किए है।इस बार होने वाले मेंस और लैडर मैच थोड़े अलग होने वाले है क्योंकि यह दोनों ही मैच इस बार किसी एरिना में न होकर कंपनी के हेडक्वार्टर में होंगे। इस वजह से फैंस इन पीपीवी को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित है। इन दोनों मैचों की शुरुआत कंपनी के ग्राउंड फ्लोर से होगी और मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट हेडक्वार्टर की छत पर मौजूद होगा।Will this be the scene on the ROOF of WWE HQ this Sunday at #MITB?!?!#SmackDown @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/wSnJexApYz— WWE (@WWE) May 9, 2020ये भी पढ़ें: 11 रेसलिंग कपल्स जिनकी उम्र के बीच कई सालों का अंतर हैइस आर्टिकल में हम उन 2 चैंपियनशिप के बारें में बात करेंगे जो इस पीपीवी में सफलतापूर्वक डिफेंड हो सकती है और 2 चैंपियनशिप जो इस इवेंट में सफलतापूर्वक डिफेंड नहीं होगी।नए WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनब्लू ब्रांड का टैग टीम डिविजनWWE द्वारा आयोजित होने वाले मनी इन द बैंक पीपीवी 2020 में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फेटल 4 वे मैच देखने को मिलेगा। इस मैच में न्यू डे टैग टीम स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को द मिज एवं जॉन मॉरिसन, फॉरगोटन संस और लूचा हाउस पार्टी के खिलाफ डिफेंड करने वाली है। ब्लू ब्रांड का टैग टीम डिविजन अब पहले की तुलना में बहुत अच्छा हो गया है।NO TAGS for @TrueKofi!#SmackDown pic.twitter.com/MqPvWYzuvB— WWE (@WWE) May 9, 2020इस मैच में शायद न्यू डे टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड नहीं कर पायें क्योंकि फैंस अब न्यू डे टैग टीम को टैग टीम चैंपियनशिप के साथ नहीं देखना चाहते है। पिछले कुछ समय से WWE फॉरगोटन संस और लूचा हाउस पार्टी टैग टीम को पुश दे रही है। इस वजह से इन दोनों टैग टीम में से कोई एक टैग टीम स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीत सकती है।WWE सुपरस्टार बेली विमेंस स्मैकडाउन चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड करेंस्मैकडाउन ब्रांडWWE द्वारा आयोजित होने वाले मनी इन द बैंक पीपीवी 2020 में बेली(Bayley) और टमिना स्नूका के बीच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। इस मैच में बेली अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड कर लेगी है क्योंकि टमिना स्नूका अभी चैंपियनशिप को जीतने के लिए तैयार नहीं है। टमिना पिछले कुछ समय से अच्छा काम कर रही है और इस वजह से WWE इन्हें आने वाले समय में बड़ा पुश दे सकती है।ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी शादी नॉन-रेसलर्स से हुई