WWE द्वारा इस सप्ताह आयोजित हुए रॉ (Raw) ब्रांड के एपिसोड में एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने चौंकाने वाली वापसी की है। कंपनी का इस समय पूरा ध्यान मनी इन द बैंक (Money In The Bank) पीपीवी पर है। इस इवेंट में लिए अभी तक WWE ने बहुत से अच्छे मैच बुक किए हैं और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) मेंस लैडर मैच का हिस्सा है।मनी इन द बैंक पीपीवी 2020 में होने वाले मेंस लैडर मैच में पहले डेनियल ब्रायन, बैरन कॉर्बिन, एलिस्टर ब्लैक, रे मिस्टेरियो, अपोलो क्रूज (Apollo Crews) और ओटिस हिस्सा लेने वाले थे लेकिन अपोलो क्रूज के चोटिल होने की वजह अब इनकी जगह एजे स्टाइल्स इस मैच में हिस्सा लेंगे।Boo! You see a ghost? Nope. Just the next Mr. #MITB!Always has been. Always will be...#Phenomenal #WWERaw https://t.co/PLkqUHQFKM— AJStyles.Org (@AJStylesOrg) May 5, 2020इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े संकेत के बारें में बात करेंगे जो बताते है कि इस बार मनी इन द बैंक पीपीवी 2020 में होने वाले मेंस मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट मैच को एजे स्टाइल्स जीत जायेंगे।ये भी पढ़ें-"WWE में मेरे काम से विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच गर्व महसूस कर रहे थे"WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स के लिए यह सिंगल रन बहुत ज्यादा जरूरी हैएजे स्टाइल्सकोरोना वायरस महामारी की वजह से WWE ने अपने बजट को कम करने के लिए रोस्टर के कई रेसलर्स को रिलीज किया है। इन रेसलर्स की लिस्ट में एजे स्टाइल्स के ग्रुप ओसी के सदस्य ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन का नाम भी शामिल है। इन दोनों रेसलर्स के अब रोस्टर में मौजूद नहीं होने से कंपनी अब स्टाइल्स को सिंगल रन दे ताकि उन्हें बड़ा पुश दिया जा सके।👊🎟In actual words, @AJStylesOrg's ticket is punched to the Men's #MITB Ladder match! #WWERaw pic.twitter.com/u9xKy4YZLY— WWE (@WWE) May 5, 2020इस समय इस दिग्गज सुपरस्टार को फेस टर्न देना बहुत ज्यादा मुश्किल है क्योंकि रॉ ब्रांड के रोस्टर में बड़े हील रेसलर्स की जरूरत है और हील गिमिक को एजे स्टाइल्स बहुत अच्छे से निभा सकते है। इसलिए अगर कंपनी उन्हें एक बड़ा सिंगल रन देना चाहती है तो उन्हें स्टाइल्स मेंस लैडर मैच जीतने देना चाहिए ताकि उनका सिंगल रन सफल हो सके।ये भी पढ़ें-3 सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे ज्यादा समय तक WWE Money In The Bank ब्रीफकेस को अपने पास रखाएजे स्टाइल्स ने अपने साथी WWE सुपरस्टार विरोधियों की तुलना में इस मैच को जीतने के ज्यादा हकदार हैंब्लैक बनाम स्टाइल्समनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट मैच में रॉ ब्रांड से एलिस्टर ब्लैक, रे मिस्टेरियो और एजे स्टाइल्स हिस्सा ले रहे हैं। वहीं दूसरी ओर स्मैकडाउन ब्रांड से डेनियल ब्रयान, किंग कॉर्बिन और ओटिस हिस्सा ले रहे हैं। इस सभी रेसलर्स की तुलना में स्टाइल्स इस मैच को जीत सकते है क्योंकि इनके WWE में डेब्यू से लेकर अभी तक कंपनी ने इन्हें बहुत पुश दिया है और हर बार इन्होंने कंपनी के फैसले को सही साबित किया है।.@WWEAleister has one powerful message for @AJStylesOrg ahead of #MITB!#WWERaw pic.twitter.com/6OZRKDKfaG— WWE (@WWE) May 5, 2020ये भी पढ़ें-WWE के 5 सुपरस्टार्स जो सिर्फ विलन का काम करते हुए अच्छे लगते हैं