WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। ये मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और बॉबी लैश्ले ने कोफी की हालत खराब कर दी। कोफी किंग्सटन बिल्कुल भी सामना बॉबी लैश्ले का नहीं कर पाए। लैश्ले ने अपनी बादशाहत जारी रखी। देखने वाली बात ये थी कि कोफी थोड़ी देर भी लैश्ले के सामने टिक नहीं पाए।Once, twice ... three times a DOMINATOR.#MITB #WWEChampionship @fightbobby pic.twitter.com/WPANVz2pAB— WWE (@WWE) July 19, 2021WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले की बादशाहत जारीWWE Raw में कोफी किंग्सटन ने लैश्ले को चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी थी। इसके बाद दोनों के बीच मैच को शानदार अंदाज में बिल्ड किया गया था। न्यू डे ने इस दौरान जीत भी हासिल की थी। इस बार लगा था कि कोफी कुछ ना कुछ नया करते हुए नजर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।Is @fightbobby prolonging this beatdown of @TrueKofi? #MITB #WWEChampionship pic.twitter.com/nhE9fdi1RE— WWE Universe (@WWEUniverse) July 19, 2021लैश्ले का खतरनाक रूप एक बार फिर मैच में देखने को मिला। कोफी को बहुत बुरी तरह उन्होंने धराशाई कर दिया। अपने खतरनाक लॉक से कोफी को चारों खाने चित लैश्ले ने कर दिया। लैश्ले इतना बुरा हाल कोफी का करेंगे ये किसी ने सोचा नहीं था। कोफी भी इतनी बुरी तरह हार जाएंगे ये किसी को नहीं पता था।मैच के अंत में लैश्ले ने कोफी किंग्सटन को एक के बाद तीन डोमिनेटर मूव लगा दिए। लैश्ले ने एक बार फिर कोफी को हर्ट लॉक दे दिया। कोफी के पास सबमिट करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। लैश्ले ने बहुत ही आसानी से WWE चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!