Montez Ford: WWE सुपरस्टार मोंटेज़ फोर्ड (Montez Ford) स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड में एक बड़े मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। आपको बता दें कि एलए नाइट (LA Knight) और मोंटेज़ फोर्ड के बीच मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच में जगह बनाने के लिए क्वालिफाइंग मुकाबला होगा। इस मैच से पहले फोर्ड ने खुद के लिए मैच को काफी महत्वपूर्ण बताया।पूर्व टैग टीम चैंपियन मोंटेज़ फोर्ड ने थोड़े समय पहले अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फैंस और एलए नाइट को एक अहम संदेश दिया। उन्होंने फैंस को जन्मदिन के अवसर पर विश करने के लिए धन्यवाद कहा। साथ ही बताया कि एलए नाइट को वो पसंद करते हैं लेकिन अभी उनके लिए Money in the Bank ब्रीफकेस जीतना बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा,"मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद! 32वां साल मेरे लिए बढ़िया रहा था लेकिन 33वां साल ज्यादा बेहतर रहेगा और मैं इसकी शुरुआत एलए नाइट के साथ करने वाला हूँ। एलए नाइट, वो (फैंस) आपको बहुत पसंद करते हैं और मैं भी आपको पसंद करता हूँ। हालांकि, सम्मान देते हुए और प्यार को अलग रखकर बताऊं, तो मुझे उस (Money in the Bank) ब्रीफकेस की जरूरत है। इसी वजह से नाइट, मैं आपको कल मिलता हूँ।"आप नीचे मोंटेज़ फोर्ड का ट्वीट देख सकते हैं:𝕂𝕚𝕟𝕘 𝕋𝕖𝕫@MontezFordWWETHANK U ALL FOR THE B-DAY WISHES32 WAS GOOD TO ME,BUT 33 WILL BE BETTER& IT STARTS WITH LA KNIGHT.THEY LOVE YOU, LA KNIGHT,& I DO TOO!BUT RESPECTFULLY & LOVE ASIDE,I 𝑵𝑬𝑬𝑫 THAT BRIEFCASE.SO, SEE YOU TOMORROW…KNIGHT.-TEZ3550272THANK U ALL FOR THE B-DAY WISHES32 WAS GOOD TO ME,BUT 33 WILL BE BETTER& IT STARTS WITH LA KNIGHT.THEY LOVE YOU, LA KNIGHT,& I DO TOO!BUT RESPECTFULLY & LOVE ASIDE,I 𝑵𝑬𝑬𝑫 THAT BRIEFCASE.SO, SEE YOU TOMORROW…KNIGHT.-TEZ https://t.co/5hgc95NIZKWWE SmackDown में LA Knight और Street Profits की दुश्मनी देखने को मिल रही हैएलए नाइट और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बीच कुछ हफ्ते पहले बैकस्टेज बहस देखने को मिली थी। इसके बाद उनके बीच टैग टीम मैच तय हो गया और यहां रिक बूग्स ने नाइट के साथ टीम बनाकर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का सामना किया। मैच में मोंटेज़ फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस की जीत हुई। बाद में नाइट ने रिक को धोखा दिया।SmackDown के आखिरी एपिसोड में एलए नाइट ने सिंगल्स मैच में रिक बूग्स को हराया। मैच के बाद नाइट ने रिंगसाइड पर मौजूद स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के साथ बहस की। अब देखना होगा कि स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के मोंटेज़ फ़ोर्ड Money in the Bank लैडर मैच में अपनी जगह पक्की करते हैं, या एलए नाइट को बड़े मुकाबले का हिस्सा बनाया जाता है।King Frankie@KingofH28306184They really put LA Knight vs. Montez Ford…y’all fucking dirty for that shit and since when was Nikita Lyons back?1They really put LA Knight vs. Montez Ford…y’all fucking dirty for that shit and since when was Nikita Lyons back? https://t.co/YbLkX6YlP9WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं