WWE: WWE के CEO निक खान (Nick Khan) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि कंपनी जल्द ही रिलीज कर सकती है। उन्होंने इस चीज़ के संकेत पहले ही दे दिए हैं। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में UFC का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी Endeavor के WWE से मर्ज होने की खबरें सामने आई थी। कई टैलेंट्स इसके बाद से कंपनी में अपनी जॉब सिक्योरिटी को लेकर चिंतित हैं।पिछले साल ट्रिपल एच की लीडरशिप में WWE छोड़ चुके कई स्टार्स ने वापसी की थी। इसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन, कैरियन क्रॉस, डकोटा काई और ब्रे वायट जैसे टॉप सुपरस्टार्स शामिल हैं। Wrestling Observer Newsletter ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि निक खान के बयान के बाद से कई लोग कंपनी में अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं।Public Enemies Podcast@TheEnemiesPE3Nick Khan: Bad news guys. More releases.WWE 2K22 developers:892164अब यह साफ हो चुका है कि दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी का UFC की पेरेंट कंपनी में विलय हो रहा है। कंपनी के सेल होने के क्रम को विंस मैकमैहन ने ही लीड किया था।क्या Triple H बने रहेंगे WWE के क्रिएटिव हेड?कुछ ही समय पहले अचानक से विंस मैकमैहन फिर से एक बार बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल हो गए थे। इसके बाद से कई फैंस को लग रहा था कि वो ट्रिपल एच की जगह क्रिएटिव हेड बन जाएंगे। निक खान ने Lightshed Live के साथ हुए इंटरव्यू में कहा कि क्रिएटिव टीम की ज्यादातर जिम्मेदारी ट्रिपल एच ही संभाल रहे हैं। उन्होंने बताया,"पॉल (ट्रिपल एच) क्रिएटिव हेड हैं। अगर वो विंस से किसी भी प्रकार का सुझाव मांगते हैं या विंस किसी आइडिया को बताना चाहते हैं, तब वो और द गेम एक-दूसरे से बातचीत कर लेते हैं। यह हमेशा से ही होता आया है। हमारी खुशनसीबी है कि विंस और क्रिएटिव टीम के हेड ट्रिपल एच हमारे साथ हैं।"अभी उन स्टार्स के नाम सामने नहीं आए हैं, जोकि निकाले जाने को लेकर चिंतित हैं। इस बीच अभी कहना मुश्किल है कि कंपनी कब और किन स्टार्स को रिलीज करेगी। आने वाले समय में स्थिति और साफ हो सकती है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।