WWE Superstars: WWE में मौजूद सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी के अधिकारी जुलाई से पहले कई WWE सुपरस्टार्स को बाहर करने वाले हैं। इस खबर को जानकर शायद कुछ रेसलर्स को झटका जरूर लगेगा।पिछले एक साल में कंपनी में कुछ बदलाव देखने को मिले। पिछले साल जुलाई के बाद से कई रिलीज किए गए सुपरस्टार्स ने कंपनी में वापसी की। इस साल जनवरी में विंस मैकमैहन ने WWE में दोबारा वापसी की। उनकी वापसी के बाद कंपनी के टॉप पर कायम कुछ अधिकारियों ने अलविदा कह दिया था।WrestleVotes की हालिया रिपोर्ट के अनुसार फैंस अब कुछ सुपरस्टार्स के साथ-साथ कंपनी कर्मियों को अगले कुछ हफ्तों में बाहर जाने की उम्मीद कर सकते हैं। रिपोर्ट में किसी भी सुपरस्टार्स का नाम नहीं लिया गया है। ये साफ कर दिया गया है कि जुलाई से पहले कुछ रेसलर्स को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।.@Bub3m16WWE are expected to make some talent cuts before July 1st (@WrestleVotes).Who do you think will be released?432इस खबर से रोस्टर में मौजूद रेसलर्स के बीच हलचल जरूर मच गई होगी। कुछ साल पहले भी ऐसा ही हुआ था। कंपनी ने बजट में कमी के कारण लगातार कुछ बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज किया था। अब देखना होगा कि इस बार क्या फैसला लिया जाता है।WWE Night of Champions में होंगे तगड़े मुकाबलेफिलहाल सभी की नजरें WWE Night of Champions प्रीमियम लाइव इवेंट पर होंगी। सऊदी अरब में 27 मई को इस शो का आयोजन होगा। फैंस को इस इवेंट में बहुत मजा आएगा क्योंकि कुछ बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गज एक्शन में फैंस को नज़र आएंगे।रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का मुकाबला केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के साथ होगा। ये अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। द उसोज़ इस मुकाबले में दखलअंदाजी कर सकते हैं। ब्रॉक लैसनर का मैच कोडी रोड्स के साथ होगा। इन दोनों के बीच राइवलरी को अभी तक जबरदस्त अंदाज में बिल्ड किया गया है। इसके अलावा भी कुछ धमाकेदार मैच वहां पर होंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।