Andrade and Naomi Gets Big Win: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में मनी इन द बैंक (Money in the Bank) के दो क्वालीफाइंग मैच देखने को मिले। इसके द्वारा ब्लू ब्रांड की ओर से लैडर मैच के लिए सभी सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान हो गया है। बता दें कि एंड्राडे और नेओमी ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज करके टिकट कटा लिया।WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में नेओमी, जेड कार्गिल और नाया जैक्स के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला, जहां विजेता को विमेंस Money in the Bank ब्रीफकेस के लिए होने वाले मुकाबले में जगह मिलती। सभी रेसलर्स ने मिलकर इसे शानदार बनाया और तगड़े मूव्स का इस्तेमाल किया गया। अंत में नेओमी ने खुद को नाया के फिनिशर अनाइलेटर से बचाया और रोलअप से पिन करके जीत दर्ज की। View this post on Instagram Instagram Postब्लू ब्रांड के शो के दौरान ही मेंस Money in the Bank का क्वालिफाइंग मैच भी देखने को मिला। इस ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में जेकब फाटू, एंड्राडे और कार्मेलो हेज की भिड़ंत हुई। जेकब अंत में जीत के बेहद करीब थे लेकिन सोलो सिकोआ और जेसी मटेओ ने उनकी मदद करने की कोशिश की, जबकि वो ऐसा नहीं चाहते थे। इसी वजह से उनका ध्यान भटक गया और उन्हें रिंग से बाहर कर दिया गया। एंड्राडे ने अंत में हेज को अपना फिनिशर द मैसेज मूव दिया और पिन करते हुए जीत अपने नाम कर ली। View this post on Instagram Instagram PostMoney in the Bank लैडर मैच में कौन से WWE स्टार्स हिस्सा लेंगे?मेंस और विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में 6 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। अब तक दोनों मुकाबलों के लिए 5 नामों का ऐलान देखने को मिल गया है। मेंस Money in the Bank लैडर मैच के लिए सैथ रॉलिंस, सोलो सिकोआ, एलए नाइट, पेंटा और एंड्राडे ने क्वालीफाई कर लिया है। इसी बीच एलेक्सा ब्लिस, नेओमी, रिया रिप्ली, जूलिया और रॉक्सेन परेज़ ने विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में अपनी जगह पक्की कर ली है। अभी एक-एक नाम बचा हुआ है। WWE Raw के अगले एपिसोड में मेंस और विमेंस डिवीजन के क्वालीफाइंग मैच होंगे, जिससे आखिरी दो रेसलर्स का खुलासा हो जाएगा।