अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन को दूसरी कंपनी के रेसलर ने मैच के लिए ललकारा, दो दिग्गजों के बीच होगा ऐतिहासिक मैच? 

WWE, Cody Rhodes, Naomichi Marufuji,
क्या अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स दिग्गज के खिलाफ मैच लड़ने के लिए भरेंगे हामी? (Photo: WWE.com)

Naomichi Marufuji Challenges Cody Rhodes For Match: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) हमेशा नए प्रतिद्वंदी का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं। अब उन्हें दूसरी रेसलिंग कंपनी के रेसलर ने मैच के लिए ललकारा है। बता दें, Pro Wrestling NOAH के नाओमिची मारुफुजी (Naomichi Marufuji) ने कोडी का सामना करने की इच्छा जाहिर की है।

Ad

नाओमिची Pro Wrestling NOAH के दिग्गज परफॉर्मर्स में से एक हैं और उन्होंने इस रेसलिंग कंपनी में दो दशक से ज्यादा समय बिताया है। मारुफुजी जापान के बाहर कई बड़े इंडिपेंडेट रेसलर्स के खिलाफ भी मैच लड़ चुके हैं। उन्होंने Pro Wrestling NOAH के यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी।

अगर कोडी मैच लड़ने के लिए तैयार होते हैं तो यह पहला मौका होगा जब वो नाओमिची मारुफुजी का आमना-सामना करेंगे। यही कारण है कि यह इन दो दिग्गजों के बीच ऐतिहासिक मैच होगा। नाओमिची ने इंटरव्यू के दौरान कहा,

"मैं अभी भी कोडी रोड्स का सामना करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि WWE में मौजूद प्लेयर्स मूवी के स्टार्स जैसे होते हैं। वो दुनिया में सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक हैं। कई ऐसे लोग हैं जो कि इसका खुद अनुभव लेना चाहते हैं।"
youtube-cover
Ad

नाओमुची मारुफुजी ने पिछले महीने पूर्व WWE चैंपियन का सामना किया था

एजे स्टाइल्स और इयो स्काई पिछले महीने WWE के बाहर कम्पीट करने के लिए जापान गए थे। इस दौरान पूर्व WWE चैंपियन एजे को नाओमुची मारुफुजी का सामना करने का मौका मिला था और वो इस मुकाबले में मारुफुजी को हराने में कामयाब रहे थे। वहीं, इयो स्काई ने उटामी हायाशीशिटा को हराया था। बता दें, स्टाइल्स ने दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में अपना आखिरी मैच Clash at the Castle में लड़ा था।

इस मुकाबले में फिनॉमिनल वन को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में कोडी रोड्स के खिलाफ करारी हार मिली थी। इस हार के बाद से ही एजे स्टाइल्स टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। वहीं, कोडी को अगले प्रीमियम लाइव इवेंट Bash in Berlin में केविन ओवेंस के खिलाफ मैच में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। संभावना ज्यादा है कि कोडी यह मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहेंगे।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications